देवर ने बाइक की चाबी निकालने पर गुस्से में आकर की थी भाभी की हत्या

The Chopal , Haryana Sonipat Breaking News : हरियाणा के जिले सोनीपत के गन्नौर से बादशाही रोड पर बने बाग में बीती 31 जुलाई को देवर ने भाभी की चाकू से गोदकर हत्या कर डाली थी. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने हत्यारे देवर धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. बाइक की चाबी निकाल
 

The Chopal , Haryana 

Sonipat Breaking News : हरियाणा के जिले सोनीपत के गन्नौर से बादशाही रोड पर बने बाग में बीती 31 जुलाई को देवर ने भाभी की चाकू से गोदकर हत्या कर डाली थी. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने हत्यारे देवर धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है.

बाइक की चाबी निकाल ली जिस पर धर्मेंद्र को गुस्सा आया,

वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में खुलासा किया कि धर्मेंद्र अपने भाई किशन को परिवार के साथ नहीं रखना चाहता था और उसकी भाभी किरण दबाव बना रही थी कि वह परिवार के साथ रहेगी, परंतु 31 जुलाई को दोनों में किसी बात को लेकर अनबन हो गई और किरण ने धर्मेंद्र की बाइक की चाबी निकाल ली जिस पर धर्मेंद्र को गुस्सा आ गया.

फिर उसने किरण पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. जिसकी उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने किरण के पति के बयान पर धर्मेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

परिवार में दोनों भाइयों का आपसी विवाद था

थाना प्रभारी वजीर सिंह ने बताया कि किरण हत्या मामले में उसके देवर धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. परिवार में दोनों भाइयों का आपसी विवाद था. आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है. Sonipat Breaking News

द चौपाल न्यूज़ की पहल : सभी युवाओं और बुजर्गो से निवेदन है की ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करें. अगर कोई भी पौधरोपण करते हुए की खबर द चौपाल पर प्रकाशित करवाना तो हमें भेजें हम आपकी खबर प्रकाशित करेंगे, हमें आप Thechopal@gmail.com पर खबर मेल कर सकतें है.

गरीबी की वजह से जुदा हुई 18 महीने की बच्ची को कनाडा में मिला नया परिवार

घग्घर में पानी बढ़ने से राजस्थान की तरफ के गेट खोले गए, 1 लाख हैक्टेयर फसलों को फायदा, देखें अभी कितने पानी की आवक