Yamunanagar News : फ़ेसबुक पर हुआ प्यार और पुलिस सेफ हाउस पहुँच युवती ने किया ये ……

The Chopal , Yamuna Nagar Yamunanagar News : फ़ेसबुक पर प्यार करने वाली एक लड़की ने घर से भाग कर शादी कर ली और माननीय हाईकोर्ट से प्रोटेक्शन लेकर प्रेमी जोड़ा पिछले 3 दिनों से यमुनानगर पुलिस के सेफ हाउस रह रहे थे . सेफ हाउस एक ऐसी जगह होती है जहां बाहर पुलिस का
 

The Chopal , Yamuna Nagar 

Yamunanagar News : फ़ेसबुक पर प्यार करने वाली एक लड़की ने घर से भाग कर शादी कर ली और माननीय हाईकोर्ट से प्रोटेक्शन लेकर प्रेमी जोड़ा पिछले 3 दिनों से यमुनानगर पुलिस के सेफ हाउस रह रहे थे . सेफ हाउस एक ऐसी जगह होती है जहां बाहर पुलिस का कड़ा पहरा रहता है तो अंदर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों की गहमागहमी रहती है. फिर भी इस नव-विवाहित लड़की का शव उसके कमरे में फंदे पर लटका हुआ मिला. यह देख पुलिस के हाथ पांव फूल गए, और आला अधिकारी इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच करवाने की बात बोल रहे हैं.

मृतिक युवती राजस्थान के नागौर जिले की रहने वाली है, जिसकी उम्र लगभग 24 साल बताई जा रही है. इस युवती की फेसबुक पर यमुनानगर के कैत मंडी निवासी एक युवक से बातचीत होने लगी . दोनों के बीच रूटीन में चैटिंग होने लगी बातचीत को प्यार में बदलते समय नहीं लगा. जिसका नतीजा यह निकला कि लड़की बीती 24 तारीख को अपने घर से दवाई लाने के बहाने निकली और ट्रेन से अपने प्रेमी के पास पहुंच गई. दोनों का प्रेम विवाह हो गया और 25 जून को हाई कोर्ट से सुरक्षा लेने के बाद अब दोनों पुलिस के सेफ हाउस में रह रहे थे. लेकिन अचानक हुई इस घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है. Yamunanagar News

सैफ हाउस मे युवती कर रही रही अकेलापन महसूस

पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि सेफ हाउस में एक लड़की और भी रुकी हुई थी, जिसके रूप में मृतका को एक दोस्त मिल गई थी. लेकिन वह लड़की घटना वाले दिन सेफ हाउस छोड़ कर चली गई थी, जिसके बाद मृतका अकेलापन महसूस करने लगी थी. घटना वाली श्याम करीब 4 बजे मृतिका ने घबराहट होने की बात बोली. जिसके बाद उसे दवा दी गई और युवती करीब साढ़े 4 बजे चाय पीकर सो गई, जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात महिला हेड कांस्टेबल अपने कमरे में आ गई.

पुलिस की माने तो देर शाम तक स्टाफ द्वारा दरवाजा खटखटाने के बावजूद भी नहीं खोला, तो किसी तरीके से कमरे में झांक कर देखा गया. युवती अपने दुपट्टे से बने फंदे से पंखे से झूल रही थी. यमुनानगर पुलिस ने राजस्थान पुलिस से संपर्क किया तो पता चला की युवती के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज करवा रखी है. राजस्थान पुलिस ने नागौर में मौजूद युवती के परिजनों को इस घटना की जानकारी दी गई, और यमुनानगर पुलिस इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच करवाने की बात बोल रही है.

12वीं की छात्रा इंग्लिश टीचर के साथ भागी, 2 साल से था अफेयर, दोनों है रिश्तेदार