Delhi Aiims News : AIIMS के इमरजेंसी वार्ड के पास लगी आग, सड़क पर चला मरीजों का इलाज (Video)
The Chopal , New Delhi
Delhi Aiims News : दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में आपातकालीन विभाग के ऑपरेशन थियेटर (OT) के पास के एक कमरे में सोमवार सुबह आग लग गई. इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. इस दौरान इमरजेंसी विभाग के अंदर मौजूद मरीजों को बाहर निकाल लिया गया.
वेंटिलेटर वाले मरीजों को दूसरी स्थान शिफ्ट कर दिया गया और अन्य का डॉक्टर्स बाहर ही इलाज करते रहे. दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि आपातकालीन विभाग के ओटी (OT)में आग लगने की सूचना सुबह पांच बजकर चार मिनट पर मिली और दमकल की सात गाड़ियों को एम्स भेजा गया. उन्होंने बताया कि आग पर बहुत जल्दी काबू पा लिया गया. Delhi Aiims News
आग ओटी के पास लगते भंडार कक्ष में लगी. पुलिस के मुताबिक, हौज खास पुलिस थाने को आग लगने के बारे में सुबह करीब सवा पांच बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष से फोन पर जानकारी मिली और एम्स पहुंचने पर घटनास्थल से चिंगारियां और धुआं उठता देखा गया.
पुलिस उपायुक्त (SOUTH) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि आसपास मौजूद सभी मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है. दमकल की सात गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.” उन्होंने बताया कि स्थिति अब सामान्य और नियंत्रण में है तथा कोई हताहत नहीं हुआ है. पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.