Modi Cabinet Reshuffle 2021: सभी अनुमानों पर लगा पूर्णविराम, शपथ लेने वाले मंत्रियों की पूरी लिस्‍ट देखें

Modi Cabinet Reshuffle 2021 : सरकार में केंद्रीय कैबिनेट के विस्तार को लेकर लग रहे सभी अनुमानों पर पूर्णविराम लग गया है. पीएम नरेंद्र मोदी की टीम में आज 43 मंत्री शपथ लेंगे. सभी शपथ लेने वालों के नाम सामने आ गए हैं. मोदी के इस विस्तार में उम्र, अनुभव और परफॉर्मेंस से लेकर क्षेत्रीय
 

Modi Cabinet Reshuffle 2021 : सरकार में केंद्रीय कैबिनेट के विस्तार को लेकर लग रहे सभी अनुमानों पर पूर्णविराम लग गया है. पीएम नरेंद्र मोदी की टीम में आज 43 मंत्री शपथ लेंगे. सभी शपथ लेने वालों के नाम सामने आ गए हैं. मोदी के इस विस्तार में उम्र, अनुभव और परफॉर्मेंस से लेकर क्षेत्रीय व जातीय संतुलन का भी ध्यान रखा गया है. 43 नाम आप नीचे पढ़ सकतें है.

 ज्योतिरादित्य सिंधिया

पशुपति कुमार पारस

ए नारायण स्वामी

कौशल किशोर

बीएल वर्मा

अजय कुमार

देवसिंह चौहान

भगवंत खूबा

कपिल पाटिल

प्रतिमा भौमिक

सुभाष सरकार

भगवत कराड

भारती प्रवीण पवार

विश्वेश्वर टुडू

शांतनु ठाकुर

मुंजापारा महेंद्र भाई

जॉन बारला

डॉ एल मुरुगन

नीतीश प्रमाणिक

भूपेंद्र यादव

अनुप्रिया पटेल

शोभा करंदलाजे

मीनाक्षी लेखी

अजय भट्ट

अनुराग ठाकुर

नारायण राणे

सर्बानंद सोनोवाल

डॉ विरेंद्र कुमार

रामचंद्र प्रसाद सिंह

अश्विन वैश्नव

किरेन रिजिजू

राज कुमार सिंह

हरदीप सिंह पुरी

मनसुख मंडाविया

भूपेंद्र यादव

पुरुषोत्तम रूपाला

जी किशन रेड्डी

पंकज चौधरी

सत्यपाल सिंह बघेल

राजीव चंद्रशेखर

भानुप्रताप सिंह वर्मा

दर्शना विक्रम जरदोश

अन्नपूर्णा देवी

ए नारायण स्वामी

कौशल किशोर

बीएल वर्मा

अजय कुमार

देवसिंह चौहान

भगवंत खूबा

कपिल पाटिल

प्रतिमा भौमिक

सुभाष सरकार

भगवत कराड

भारती प्रवीण पवार

विश्वेश्वर टुडू

शांतनु ठाकुर

मुंजापारा महेंद्र भाई

जॉन बारला

डॉ एल मुरुगन

नीतीश प्रमाणि

इन 10 मंत्रियों की हुई छुट्टी,

10 मंत्रियों की छुट्टी हो चुकी है. जो मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं उनमें, रमेश पोखरियाल निशंक, डॉ. हर्षवर्धन, संतोष गंगवार, सदानंद गौढ़ा, देबोश्री चौधरी, रतनलाल कटारिया, संजय धोत्रे, राव साहब दानवे पाटिल, बाबुल सुप्रीयो, प्रताब सारंगी शामिल हैं.

इन मंत्रियों का कद बढ़ना तय, 

जिन मंत्रियों का कद बढ़ना तय है उनमें अनुराग ठाकुर, पुरषोत्तम रूपला, जी किशन रेड्डी, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मांडविया और आरके सिंह के नाम तय हैं.