News : दिल्ली में बदल गए रातों रात कानून, महिलाएं नहीं कर पाएंगी अब मुफ़त यात्रा

 
दिल्ली में बदल गए रातों रात कानून

New Delhi : अगर आप भी दिल्‍ली में रहती हैं, तो अब दिल्‍ली की आप सरकार ने महिलाओं को कई मुफ़्त सेवाएं भी दी हैं। इनमें से एक है बस की मुफ़्त  यात्रा। जी हां, राजधानी दिल्‍ली में महिलाएं बसों में फ्री में सफर तय भी करती है। क्‍लस्‍टर हो या इलेक्ट्रिक या डीटीसी इनमें सफर करने के लिए महिलाओं को टिकट भी  लेना पड़ता। जिससे उन्‍हें काफी ज्यादा राहत भी मिलती है। हाल ही में दिल्ली की आप सरकार ने NCR में यात्रियों को ज्यादा बेहतर सुविधा देने और यात्रा को सुगम बनाने के लिए इंटरसिटी प्रीमियम बस सेवा योजना शुरू भी की है।

ALSO READ - अभी भी नहीं तंग करेगी भयंकर गर्मी व लू, बरसात के साथ मौसम का मिजाज रहेगा खुशनुमा

हालांकि, नियमित बसों के विपरीत, महिलाएं इन बसों में फ्री में सवारी का आनंद भी नहीं ले पाएंगी। इसमें पिंक सिंगल जर्नी पास व्‍यवस्‍था को लागू नहीं किया गया है। अभी की डीटीसी की बसों पर महिलाओं के लिए फ्री बस पास की सुविधा भी है। लेकिन प्रीमियम बसों में इस तरह की कोई सुविधा लागू नहीं की जाएगी। बता दें कि सरकार की तरफ से महिलाओं के पिंक पास जर्नी पास योजना अक्‍टबूर 2019 से चलाई जा रही है।

​मोहल्‍ला बस सेवा फ्री - ​

खबरों के मुताबिक, इस सेवा में महिलाओं को मुफ़्त में यात्रा करने की सुविधा नहीं दी जाएगी। हालांकि दिल्‍ली में आ रही मोहल्‍ला बस सेवा महिलाओं के लिए फ्री भी होगी। जिसे दिल्‍ली की आप सरकार द्वारा स्वयं चलाया भी जाएगा। बता दें कि दिल्‍ली सरकार की बसें दिल्‍ली NCR रूटों पर महिलाओं के लिए फ्री सुविधा देती हैं।

​इन रूटों पर चलेंगी प्रीमियम बसें ​

अगर आप आए दिन बस से सफर करते हैं, तो आपको प्रीमियम बसों के रूट के बारे में जरूर पता होना चाहिए। डीटीसी की ये प्रीमियम बसें सिर्फ दिल्‍ली-एनसीआर रूटों पर ही चलेंगी। सीएनजी से चलने वाली इन बसों को दिल्‍ली से 200 किमी के दायरे में ही चलाया जाएगा।

​मजदूर कर सकेंगे मुफ्त में सफर​

जहां एक तरफ सरकार बसों में महिलाओं के मुफ्त यात्रा के नियमों में बदलाव कर रही है, वहीं दिल्‍ली में रहकर काम करने वाले मजदूरों के लिए अच्‍छी खबर है। दिल्‍ली सरकार ने मजदूरों को डीटीसी बसों में मुफ्त में सफर करने के लिए सालाना पास देने की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में अब तक 13.4 लाख रजिस्टर्ड निर्माण मजदूर हैं।

​बसों में मिलेंगी ये सुविधाएं​

अगर आप दिल्‍ली में रहते हैं, तो अब आपके लिए बस का सफर और सुहावना व आरामदायक होने वाला है। प्रीमियम कैटेगरी में उतारी जाने वाली बसों में यात्रियों की सुरक्षा का खास ख्‍याल रखा गया है। यह बसें पैनिक बटन , जीपीएस और सीसीटीवी कैमरा जैसे आधुनिक उपकरणों से लैस होंगी।