Haryana School Time Change : प्रदेश में बदला स्कूलों का समय, अब सुबह 8:30 से दोहपर 12:30 तक लगेगी कक्षाएं,

The Chopal , Chandigarh Haryana School Time Change : हरियाणा प्रदेश में सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. अब सुबह 8 बजकर 30 मिनट से दोपहर बाद 12 बजकर 30 मिनट तक कार्य समय रहेगा. स्कूलों के समय में बदलाव मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम के मद्देनजर किया गया है. शिक्षा निदेशालय ने
 

The Chopal , Chandigarh

Haryana School Time Change : हरियाणा प्रदेश में सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. अब सुबह 8 बजकर 30 मिनट से दोपहर बाद 12 बजकर 30 मिनट तक कार्य समय रहेगा. स्कूलों के समय में बदलाव मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम के मद्देनजर किया गया है. शिक्षा निदेशालय ने इस पर अमल के लिए सभी जिला शिक्षा, मौलिक शिक्षा, खंड शिक्षा, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों, स्कूल मुखिया व प्रभारियों को पत्र लिखा है। यह आदेश 22 जून से ही लागू माने जाएंगे.

स्कूल

हरियाणा प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने यह भी निर्णय लिया है कि अवसर मोबाइल एप, जियो (JIO) टीवी मोबाइल एप (App) व राजधानी दिल्ली दूरदर्शन के ई-विद्या चैनल पर पहली से 12वीं तक के प्रसारित होने वाले कार्यक्रम और एजुसेट पर कक्षा व विषयवार प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का अवलोकन भी शिक्षक करेंगे. इसके बाद वे अपनी कक्षा के बच्चों को विषयवार दिशा निर्देश देंगे. Haryana School Time Change

वहीं इस अवसर एप के जरिये रोजाना हाजिरी सुनिश्चित कराना स्कूल मुखिया का दायित्व रहेगा. सभी शिक्षक अपने स्कूल मुखिया के मार्गदर्शन में दाखिला सहित अन्य सभी कार्य स्कूल प्रबंधन समिति की सहायता से पूरा करेंगे.

मौसम : देखें कहां-कहां तेज बारिश का अलर्ट, हरियाणा, राजस्थान एवं दिल्ली मौसम अपडेट