हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला का 12वीं का रिजल्ट रोका, जानें वजह
The Chopal , Bhiwani
Op Chautala News : कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते बिना परीक्षा के हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों को पास कर दिया है. ऐसे में बिना परीक्षा के सभी बच्चों को 33 फीसदी अंकों के साथ पास किया गया है व जिन परीक्षार्थियों ने कंपार्टमेंट के लिए या अंक बढ़ाने के लिए अप्लाई किया था, उन्हें दूसरे विषयों के औसत आधार पर अंक दिये गए हैं. परंतु हरियाणा राज्य के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला (om prakash chautala) समेत 6 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोक लिए गए.
रिजल्ट रोक पर बोर्ड चेयरमैन नें बताई वजह
इस बारे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह ने कहा कि यह उनके बोर्ड के लिए गर्व की बात है कि पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला उनके बोर्ड के छात्र रहे हैं, परंतु उनका परिणाम रोके जाने के पीछे वजह यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने 10वीं की परीक्षा नेशनल ओपन स्कूल से की थी, जिसमें उनका अंग्रेजी का विषय पास नहीं था.
उन्होंने बताया की जब तक 10वीं का अंग्रेजी का विषय पास नहीं होगा, तब तक वे 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम तकनीकी कारणों से घोषित नहीं कर सकते. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला (om prakash chautala) का परिणाम अभी स्टैंड बाई रखा गया है, जो 10वीं के अंग्रेजी विषय में पास होते ही घोषित कर दिया जाएगा.
इसमें शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने शिक्षा बोर्ड परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि 12वीं की ओपन, री-अपीयर व मर्सी चांज के कुल 38 हजार 926 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी. जिसमें से 26 हजार 977 छात्र और 11 हजार 949 छात्राएं शामिल रही. 12वीं ओपन का परीक्षा परिणाम तैयार करने के दौरान सभी विषयों में न्यूनतम 33 फीसदी अंक दर्शाकर घोषित किया गया है.
जिन विद्यार्थियों को सिर्फ एक सब्जेक्ट का एग्जाम देना था
वहीं जिन विद्यार्थियों को सिर्फ एक सब्जेक्ट का एग्जाम देना था, ऐसे विद्यार्थियों का पूर्व में अन्य विषयों की दी गई परीक्षाओं के औसत के आधार पर परिणाम निकाला गया है. जो विद्यार्थी इस परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है, वे 18 अगस्त से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए बिना शुल्क दिए इसमें प्रविष्ठ हो सकते है. इसके लिए विद्यार्थियों को बोर्ड के सामने आवेदन देना होगा. Op Chautala News