Bhojpuri Song: खेसारी लाल संग नम्रता मल्ला का गाना हुआ सुपरहिट, जोड़ी ने किया जमकर रोमांस

 
Bhojpuri Song: खेसारी लाल संग नम्रता मल्ला का गाना हुआ सुपरहिट, जोड़ी ने किया जमकर रोमांस

Bhojpuri song: खेसारी लाल के फैंस को उनके नए गाने के हमेशा इंतजार रहता है. नम्रता मल्ला और खेसारी लाल का नया गाना 'कमर के कमाई' एक बार फिर फैंस के बीच जमकर छाया हुआ है. रिलीज होने के बाद से अब तक इस गाने को 33 मिलियन बार देखा जा चुका है. फैंस हमेशा ही खेसारी लाल के नए गाने के इंतजार में उत्सुक रहते हैं. उनका पिछले साल रिलीज हुआ एक गाना सोशल मीडिया पर जमकर छाया हुआ है. इस गाने में खेसारी लाल के साथ नम्रता मल्ला भी शामिल है. 

रोमांटिक हुए खेसारी लाल

खेसारी लाल और नम्रता मल्ला की केमिस्ट्री देखने लायक है. उसी के कारण दर्शकों को पसंद आ रही है. नारंगी रंग की चोली पहनकर नम्रता कमर मटकाते हुए दर्शकों पर कर दा रही है. हर बार की तरह वह इस गीत में भी बला की खूबसूरत लग रही है. उनके साथ ही खेसारी लाल काले रंग की जैकेट पहनकर डांस करते हुए नजर आ रहें है. शुरुआत में जब यह गाना रिलीज हुआ था तब इसके मिनटों में लाखों व्यूज आ गए थे. पुराना होने के बावजूद ये गाना सोशल मीडिया पर एक बार फिर से धमाल मचा रहा है. दिल्ली की नम्रता मल्ला ने भोजपुरी इंडस्ट्री में बड़ा नाम हासिल किया है.

<a href=https://youtube.com/embed/kAKGLx2i6Sk?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/kAKGLx2i6Sk/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

खूबसूरत दिखी नम्रता मल्ला 

इस गाने में नम्रता मल्ला खूबसूरत अवतार में नजर आ रही है. भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल के गानों की बात ही अलग है. वह गायन के साथ-साथ डांस से भी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं. वीडियो की थीम बेहद शानदार है. और इस गीत को अन्नपूर्णा फिल्म के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. इस गाने के लिरिक्स से अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं और संगीत से सजाने वाले म्यूजिक डायरेक्टर रोशन सिंह है. गीत को खेसारी लाल और शिल्पी राज नहीं मिलकर गया है. वीडियो डायरेक्ट विभूषण तिवारी है.