Bhojpuri Song: 'लुंगिये बिछाई दिही का' में पवन सिंह और प्रीति मौर्या ने मचाई धूम, 4 महीने पुराना गाना हुआ सुपरहिट

 
Bhojpuri Song: 'लुंगिये बिछाई दिही का' में पवन सिंह और प्रीति मौर्या ने मचाई धूम, 4 महीने पुराना गाना हुआ सुपरहिट

Bhojpuri song: भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह को पावर स्टार कहा जाता है. फिलहाल वह एक और शानदार गाने के साथ फैंस के बीच हाजिर हो गए हैं. पवन सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपने अंदाज से दर्शकों का दिल जीत है. फिलहाल इस नए झन्नाटेदार गाने में गर्दा उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. पवन सिंह का नया गाना 'लुंगिये बिछाई दिही का' हाल ही में रिलीज हुआ है. यह भोजपुरी गाना धमाकेदार सुपरहिट साबित हुआ है. भोजपुरी नए फ्लेवर के साथ दर्शकों का दिल जीतने में पवन सिंह कामयाब हो रहे हैं. जो कोई भी इस गाने को एक बार सुन लेता है वह झूमने पर मजबूर हो जाता है. 

 पवन सिंह का सुपरहिट गाना 

भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह के गानों पर लाखों-करोडों व्यूज आते हैं. इस गाने में सुहागरात का सीन जिसमें नई नवेली दुल्हन है. घर में पलंग की जगह पर खटिया है और उसे पर पवन सिंह का बवाली अंदाज देखने को मिल रहा है. कुछ ही समय पहले रिलीज हुआ यह गाना अब तक 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है. गाने में पवन सिंह और प्रीति मौर्या की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आई है.

भोजपुरी गाना 'लुंगिये बिछाई दिही का' पवन सिंह और शिवानी सिंह ने मिलकर गाया है. इस गाने के लिरिक्स से निक्की निहाल ने लिखे हैं और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. गीत के कोरियोग्राफर आर्यन देव है और ऋषि राज और विनीत झा मिलकर इस गीत को डायरेक्ट किया है. गाने में पवन सिंह और प्रीति मौर्या नजर आ रहे हैं और फैंस इस जोड़ी को बहुत पसंद कर रहे हैं.

<a href=https://youtube.com/embed/n2gmS50Rw1E?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/n2gmS50Rw1E/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

बार-बार सुनेंगे गाना

यह गाना इतना शानदार है की फैंस इसको बार-बार सुनना चाहते हैं इस गीत की थीम भी बेहद लाजवाब है. इस गाने में पवन सिंह की आवाज ही नहीं बल्कि पूरी टीम की मेहनत साफ झलकती है. प्रीति मौर्या नई नवेली दुल्हन बनी हुई है और ससुराल पहुंचकर घर में पलंग की जगह खाट होने के चलते वह पति से शिकायत करती है. वही पवन सिंह रोमांटिक अंदाज से प्रीति मौर्या को मनाने की कोशिश करते हैं.