Gori Rani Dance: टाइट सूट में गोरी ने स्टेज पर उड़ाया डांस से गर्दा, अलग दिखा अंदाज

Haryanvi dance video:गोरी रानी का स्टेज डांस लोग देखना खूब पसंद करते हैं. यह अपने किलर डांसिंग स्टाइल से किसी को भी दीवाना बना लेती है. फैंस हमेशा ही इनकी खूबसूरती को लेकर तारीफ करते रहते हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन इनका कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है. और इन वीडियो में उनके डांस का अंदाज हर बार अलग होता है.
 
Gori Rani Dance: टाइट सूट में गोरी ने स्टेज पर उड़ाया डांस से गर्दा, हो गया कबाड़ा

Haryanvi song: हरियाणवी गीतों का क्रेज देशभर में कभी कम नहीं होता. सपना चौधरी के गीत लोग खूब देखना पसंद करते हैं परंतु इस लिस्ट में आप गोरी रानी (haryanvi dancer Gori Rani) का भी नाम शामिल है. हमेशा ही इनके डांस वीडियो की मांग समय के साथ बढ़ती रहती है गोरी रानी का कोई भी स्टेज डांस वीडियो जब सोशल मीडिया पर लोगों को दिखाई देता है तो वह उसे वीडियो को पूरा शुरू से अंत तक देखते हैं. इनके डांस स्टेप का जलवा फैंस के बीच आज भी बरकरार है. अभी हाल ही में उनका एक डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. 

खूबसूरती की दीवानी हुई पब्लिक

वीडियो में आप देख सकते हैं कि वहां आई हुई हजारों की संख्या में भीड़ उनकी एक झलक पाने के लिए किसतरीके से बेताब हो रही है. फैंस हमेशा ही गोरी रानी की खूबसूरती को निहारते रहते हैं. गोरी रानी ने ऑरेंज सूट पहनकर कबाड़ा हो जाएगा गीत (gori rani kabada ho jayega dance) पर जमकर स्टेज पर ठुमके लगाए. जिसको देखकर फैंस मदहोश हो रहे हैं और उनके चाहने वालों की तादाद में कोई कमी नहीं है. गोरी रानी के इस डांस वीडियो (gori rani desi stage dance) ने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा दिया.

ऑरेंज सूट में किया डांस 

<a href=https://youtube.com/embed/6NxQyL736sE?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/6NxQyL736sE/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

स्टेज डांस इंडस्ट्री में आए हुए गोरी रानी (gori rani ka Haryanvi Dance Video) को अभी कम ही समय हुआ है. परंतु इसके डांस की दीवानगी लोगों में छाई हुई है. थोड़े ही समय में इन्होंने अपनी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा किया है. सोशल मीडिया पर इनके गाने आए दिन वायरल होते रहते हैं. ऑरेंज सूट में गोरी का डांस देखकर फैंस टकटकी लगाए उनकी खूबसूरती को निहार रहे हैं. इस वीडियो में गोरी रहेगी डांस देखने लायक है और इस गाने पर अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.