Haryanvi Dance: कुंवारा हिंदी गीत पर मुस्कान बेबी के डांस की लोग कर रहे तारीफ

Muskan Baby Dance: हरियाणवी स्टेज डांस परफॉर्मेंस में सपना चौधरी के अलावा अन्य भी कई अदाकारा है जिन्होंने अपने शानदार डांस के दम पर खुद की पहचान बनाई है. इनमें से मुस्कान बेबी का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. हमेशा ही फंस इनका डांस देखकर अपना होश खो बैठते हैं. सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियो खूब वायरल होते हैं. इसी तरह एक गीत पर इनका डांस वायरल हो रहा है जिनको फैंस बार-बार देख रहे हैं.
 

Haryanvi Dance: हरियाणवी स्टेज डांस देखने का क्रेज हरियाणा के कई इलाकों में देखने को मिलता है. ऐसी कई जानी-मानी डांसर है जिनका डांस देखने के लिए पब्लिक दूर-दूर से चली आती है. इस तरह के प्रोग्राम में लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. मुस्कान बेबी का प्रोग्राम जहां भी होता है. इनका डांस देखकर लोग खूब तारीफ करते हैं. आजकल सोशल मीडिया पर मुस्कान बेबी डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

फैंस कर रहे तारीफ

आपको बता दें की हाल ही में मुस्कान के इस वायरल वीडियो को (Muskan baby viral Dance)  देख फैंस बेकाबू हो रहे हैं। इस वायरल वीडियो में मुस्कान बेबी ने सुपरहिट गाने सारे लड़कों की कर दो शादी बस एक को कुंवारा रखना  (sare ladkoan ki kara do shadi Dance Video) जबरदस्त डांस किया है। ये अपने डांस से बच्चों से लेकर बुजुर्गा तक सबको अपना दीवाना बना देती है। इनका डांस देख हर कोई मदहोश हो जाता है।

लगातार बढ़ रहे व्यूज

<a href=https://youtube.com/embed/rGGpP8lJL-c?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/rGGpP8lJL-c/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

अब हाल ही में हुए इस वायरल वीडियो में मुस्कान बेबी के स्टेज शो में एक ताऊ बेकाबू हो गया और डांस करने लगा। मुस्कान बेबी के इस वायरल वीडियो में अब तक 1.2 मिलीयन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और इसका सिलसिला लगातार बढता ही जा रहा है। इस वीडियो में साफ तौर पर डांस (Muskan baby viral dance Video) के दौरान लोगों में मुस्कान बेबी का क्रेज देखा जा सकता है।