Haryanvi Dance: जबर भरोटा पर सपना चौधरी का हाई एनर्जी डांस, स्टेप देखकर फैंस हुए मदहोश

 

Haryanvi song: हरियाणवी गीतों को सुनने वालों की तादाद दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. आजकल के दिनों में खासकर लोग स्टेज शो प्रोग्राम देखना पसंद करते हैं. और यदि उसे प्रोग्राम में सपना चौधरी परफॉर्म कर रही हो तो बात ही अलग हो जाती है. स्टेज डांस को देखने वालों के अलावा सपना चौधरी के डांस को देखने वालों की लिस्ट बड़ी लंबी है. हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी के अलावा बेहतरीन डांस के मामले में दूसरा कोई ऑप्शन कम ही नजर आता है. सपना चौधरी को स्टेज पर डांस करते हुए उनके फैंस एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं. आजकल सपना चौधरी का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है जिसमें वह तड़पता भड़कता डांस करती हुई नजर आ रही है. 

जबर भरोटा गीत पर लगाए ठुमके

सपना चौधरी का डांस सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी फेमस है. स्टेज पर सपना चौधरी की गजब की अदाकारी को देखकर उनके फैंस खुश हो जाते हैं. अब हाल ही में सपना चौधरी का एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. इस गीत में सपना चौधरी शानदार डांस स्टेप के साथ डांस करती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो को उनके फैंस टकटकी बार-बार देख रहें है. सपना चौधरी का वायरल हो रहा वीडियो जिसमें हरियाणवी गीत के बोल 'जबर भरोटा' गीत जब रिलीज हुआ था तब दशकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. इस जीत पर सपना चौधरी के ऐसे कई डांस हैं जिन्होंने इंटरनेट पर काफी व्यूज पाए. सपना चौधरी के फैंस द्वारा इन गीतों को सदाबहार तरीके से सुना जाता है.

<a href=https://youtube.com/embed/0YnAg54CrDc?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/0YnAg54CrDc/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

सपना चौधरी ने दिखाए कमाल के डांस स्टेप

फिलहाल इंटरनेट पर सपना चौधरी का यह छाया हुआ वीडियो थोड़ा पुराना है लेकिन सपना चौधरी के डांस को देखते हुए यह वीडियो उनके फैंस हमेशा ही सुनना पसंद करते हैं. इस गीत में सपना चौधरी के डांस के चलते इसका क्रेज अब भी कम नहीं हुआ है. इस वीडियो में सपना चौधरी शानदार डांस स्टेप से दर्शकों का मनोरंजन कर रही है. उनकी गजब की अदाकारी से हर कोई दीवाना हो रहा है. इंटरनेट पर सपना चौधरी के ऐसे  लगातार सुने जाने वाले हजारों वीडियो मिल जाएंगे.