Haryanvi Dance Video: आरसी उपाध्याय के दमदार डांस मूव्स देखकर बूढ़े भी हो गए जवान

RC Upadhyay ka Dance Video: इस वीडियो में आर.सी. उपाध्याय (R.C Upadhyay) ने 'गोरा गोरा रूप' गाने पर कहर ढाया है. आर.सी. उपाध्याय (R.C Upadhyay) की एनर्जी वीडियो में कमाल की है. उन्होंने हर बीट पर ठुमके लगाए हैं.
 

RC Upadhyay New Dance Video: हरियाणवी में सपना चौधरी की तरह ही और भी कई हरियाणवी डांसर खूब धूम मचा रही हैं. कई डांसर खूब लोकप्रिय हो गई हैं और लोग उनके डांस देखने के बाद खुद को झूमने से रोक नहीं पाते हैं. लोग अपनी सीट झोड़ उछल पड़ते हैं. इन दिनों प्रियंका चौधरी और आर.सी. उपाध्याय (R.C Upadhyay) काफी हिट चल रही हैं. लोगों की नजरें इनके डांस मूव्ज पर टिक जाती हैं. तड़कते-भड़के डांस मूव्स वाला आर.सी. उपाध्याय का एक वीडियो वायरल हो रहा है. 

सपना चौधरी को किया फेल

वैसे आर.सी. उपाध्याय (R.C Upadhyay) अपने हर वीडियो से धमाल मचाती हैं, लेकिन इस बार वाला वीडियो धुआंधार है और खूब तहलका मचा रहा है. आर.सी. उपाध्याय का अंदाज लोगों का दिल जीत लेने वाला होता है और हमेशा की तरह इस बार भी उन्होंने भीड़ का दिल जीत लिया है. कई लोग तो उनके साथ खड़े होकर ठुमके लगाने के लिए मजबूर हो गए हैं.  आर.सी. उपाध्याय (R.C Upadhyay) अपनी कातिलाना अदाओं और दमदार डांस मूव्स से खूब गर्दा उड़ा रही हैं.

<a href=https://youtube.com/embed/CBDHz97e2PQ?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/CBDHz97e2PQ/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

डांस झूम उठा हरियाणा

इस वीडियो में आर.सी. उपाध्याय (R.C Upadhyay) ने 'गोरा गोरा रूप' गाने पर कहर ढाया है. आर.सी. उपाध्याय (R.C Upadhyay) की एनर्जी वीडियो में कमाल की है. उन्होंने हर बीट पर ठुमके लगाए हैं. आर.सी. (R.C Upadhyay) जिस एनर्जी और बोल्ड मूव्स के साथ डांस करती हैं वो दर्शकों को घायल करने के लिए काफी रहती है. इस वीडियो में वो अपने हर लटके-झटके से लोगों के दिलों पर छुरियां चला रही हैं. आर.सी. उपाध्याय अपने कमाल के डांस की वजह से अपने आस-पास के इलाकों में काफी पॉपुलर हैं. उनके डांस के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. यूट्यूब पर भी उनके वीडियोज की धूम है.