Sapna Choudhary के साथ हुआ मोनिका चौधरी का जोरदार डांस कंपटीशन, जमकर जुटी भीड़

Stage Dance Video: हरियाणवी डांस कार्यक्रमों में सपना चौधरी के गीतों को फैंस जमकर इंजॉय करते हैं. परंतु इन दिनों सोशल मीडिया पर एक गीत वायरल हो रहा है जिसमें सपना चौधरी और मोनिका चौधरी एक रागिनी प्रोग्राम में एक साथ स्टेज पर डांस कर रही है. हमेशा ही फैंस इन दोनों को एक साथ स्टेज पर देखना चाहते थे. ऐसे वीडियो फैंस सदाबहार की तरह हमेशा देखते रहते हैं.
 

Thechopal : सपना चौधरी के फैंस आज सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि देश और विदेश में भी खूब है. सोशल मीडिया पर सपना चौधरी की मजबूत फैन फॉलोइंग है. लेकिन हाल ही में सपना चौधरी (sapna chaudhary dance video) और मोनिका चौधरी का एक साथ डांस देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लंबे समय से वह इन दोनों को एक साथ परफॉर्म करते हुए देखना चाहते थे. वीडियो थोड़ा पुराना है लेकिन सोशल मीडिया पर यह है हमेशा से ही खूब देखा जाता है. 

दोनों में चला डांस कंपटीशन

इस गीत पर सपना चौधरी और मोनिका चौधरी दोनों ही एक रागनी कार्यक्रम में डांस पर कंपटीशन कर रही है. इस जीत का नाम है रेट बढ़गे, (ret badhage Dance Video) यह गाना पिछले दिनों काफी लोकप्रिय हुआ था. और अब इस गाने पर स्टेज कार्यक्रम देखकर फैंस में खुशी की लहर है. इन दोनों का डांस देखकर लोगों द्वारा खूब तारीफ की गई है. 

दोनों ने दी जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस

<a href=https://youtube.com/embed/jzPCZ6vi6vY?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/jzPCZ6vi6vY/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

रागनी कंपटीशन के कार्यक्रम में रेट बढ़गे जीत पर सपना चौधरी (Sapna Choudhary Viral Dance) और मोनिका चौधरी दोनों ही एक दूसरे के साथ डांस की जुगलबंदी करती हुई नजर आ रही है. फैंस के लिए इन दोनों को एक साथ स्टेज पर देखना किसी तोहफे से काम नहीं है. कई बार तो इन दोनों ही डांसर का कार्यक्रम जहां भी होता है वहां भीड़ का रिकॉर्ड टूट जाता है.