Muskan Baby Dance: बहू रंगीली पर मुस्कान बेबी के डांस संग नाचे फैंस, हजारों में जुटी पब्लिक

 
Muskan Baby Dance: बहू रंगीली पर मुस्कान बेबी के डांस संग नाचे फैंस, हजारों में जुटी पब्लिक

Muskan baby Dance: आजकल सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा मुस्कान बेबी के डांस की दीवानगी छाई हुई है. सपना चौधरी के बाद उनके चाहने वालों की संख्या बहुत अधिक है. इनका क्रेजी डांस हमेशा ही फैंस को आकर्षित करता है. हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी का क्रेज बहुत अधिक है परंतु मुस्कान बेबी भी पीछे नहीं है. 

इनका मदमस्त डांस अक्सर ही लोगों को दीवाना बना देता है. मुस्कान बेबी के डांस की क्रेजीनेस दुनिया भर में देखने को मिलती है. इनका ताबड़तोड़ डांस देखकर अच्छे-अच्छो के भी पसीने छूट जाते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में मुस्कान बेबी स्टेज पर घूम-घूम कर डांस कर रही है. यह उनका डांस युवाओं और बूढ़ो को खूब पसंद आ रहा है. 

महफिल में जमाया रंग 

एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर डांस करते हुए मुस्कान बेबी हर तरफ रंग जमा दिया है. मुस्कान बेबी डांस करते हुए खुले बालों में लोगों की तरफ से दांतों तले होंठ दबाकर अपनी खूबसूरत अदाएं दिख रही है. एक हरियाणवी गीत बहू रंगीली में उनका डांस देखने लायक है. इस डांस को देखकर चारों तरफ बेताबी छाई हुई है. 

डांसरों की ऊपरी लिस्ट में पहचान

मुस्कान बेबी को आज के समय अपना परिचय देने की आवश्यकता नहीं है. जितने भी हरियाणा में स्टेज डांसर हैं उनकी लिस्ट में इनका नाम भी ऊपरी नंबर पर आता है. सपना चौधरी की तरह इनको भी डांस शो में हजारों की संख्या में फैंस की भीड़ उमड़ती है. आजकल एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनकी खूबसूरती उनके डांस में चार चांद लग रही है.

ख्यालों में डूबी भीड़

<a href=https://youtube.com/embed/YyEtsM5HtkM?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/YyEtsM5HtkM/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

मुस्कान बेबी को स्टेज पर डांस करते हुए देखने के बाद कार्यक्रम को देखने पहुंची भीड़ मैं बैठे फैंस उनके ख्यालों में डूब गए हैं. उनके हर डांस स्टेप ने फैंस को जमकर लुभाया है. इस डांस के दौरान उनकी अदाएं देखकर सामने बैठी पब्लिक भी नाचना शुरू कर देती है.

इंटरनेट पर बनी सुर्खियां 

मुस्कान बेबी का यह डांस इंटरनेट की सुर्खियों में बना हुआ है. इस डांस के बाद ज्यादातर लोग उनको सर्च करके जानना चाहते हैं. उनका यह बेहतरीन डांस उनके चाहने वालों के लिए पहली पसंद बना हुआ है. यह एक डांस नहीं बल्कि मुस्कान बेबी के इंटरनेट पर ऐसे सैकड़ो वीडियो मौजूद है जिन्हें देखने के बाद ज्यादातर लोग उनके फैंस बन जाते हैं.