Sapna Choudhary के इंग्लिश डांस को देख लोग हुए कायल, बोले- इसके आगे सब फेल

Sapna Choudhary dance : सपना चौधरी ने अपने डांस के बलबूते पर लोगों के दिलों पर राज किया है. जब से इन्होंने हरियाणवी स्टेज डांस इंडस्ट्री में काम शुरू किया तब से हजारों की संख्या में भीड़ के बीच लोकप्रियता हासिल की. जो भी दर्शक इनका (Sapna viral dance video) डांस देखने के लिए जाता है. वह उनके डांस का मुरीद हो जाता है. हाल ही में सपना चौधरी के एक डांस वीडियो का पूरा बोलबाला है.
 

Haryanvi Dance: हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी का सिक्का चलता है. उनकी पापुलैरिटी कई सालों से कायम है. उन्होंने अपने शानदार डांस के जरिए लोगों को हमेशा ही अपनी तरफ आकर्षित किया है. जब भी वह स्टेज पर डांस करने के लिए पहुंचती है तो अपने गजब के ठुमको से लोगों को मदहोश कर देती है. अपने डांस (Sapna Chaudhary ke dance ka video) के दम पर ही सपना चौधरी ने कई सालों से करोड़ों दिलों के ऊपर राज किया है और आज भी उनका जलवा बरकरार है. सोशल मीडिया पर उनके फैन फॉलोइंग की लंबी लिस्ट है. 

 शानदार डांस से ढाया कहर 

पिछले कुछ महीनो से बेशक सपना चौधरी स्टेज कम नजर आ रही है. परंतु इसके अलावा उनके पुराने वीडियो का क्रेज अब भी सोशल मीडिया पर लोगों के बीच कायम है. इस बार सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के एक वीडियो ने तहलका मचा रखा है. सपना चौधरी के 'इंग्‍ल‍िश मीडियम' (English Medium pr Sapna Ka Dance) गीत ने सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज पाए हैं. इस गीत में सपना चौधरी जोरदार ठुमके (Sapna Choudhary New Dance) लगाती हुई नजर आ रही है और हर कोई इस वीडियो को देखकर मदहोश हो रहा है.

<a href=https://youtube.com/embed/kMfPxgrRDI4?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/kMfPxgrRDI4/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

 धड़ल्ले से हो रहा वायरल 

कुछ समय पहले रिलीज हुए इस वीडियो में सपना चौधरी (Sapna Choudhary Stage Dance) सलवार सूट पहनकर स्टेज पर डांस कर रही है. उनका देसी अंदाज लोगों को दीवाना बना रहा है. धड़ल्ले से वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद फैंस इसकी तारीफ कर रहे हैं. स्टेज पर सपना चौधरी इस तरह का डांस करती है कि लाखों की संख्या में भीड़ उनको देखने के लिए चली जाती है.