Pranjal Dahiya Dance: प्राजंल दहिया ने देसी अंदाज में लगाए ठुमके, देखते रह गए फैंस

Haryanvi Dance Video : हरियाणवी स्टेज डांस में जहां सपना चौधरी का भरपूर दबदबा है, वहीं प्रांजल दहिया का भी अच्छा रुतबा है। प्रांजल दहिया के अनेक ऐसे डांस वीडियो हैं, जिन्होंने इंटरनेट पर धुम्मा उठा रखा है। इन दिनों भी प्रांजल का एक डांस वीडियो यूट्यूब पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रांजल दहिया दिल्ली में स्थित श्याम लाल कॉलेज में हरियाणवी गाने (haryanvi Song) ‘घूंघट की फटकार’ पर बहुत ही लाजवाब डांस करती नजर आ रही है।
 

Gazban Paani Ne Chali Song: सपना चौधरी अगर हरियाणवी स्टेज डांस की मल्लिका है तो प्रांजल दहिया भी हरियाणवी म्‍यूजिक इंडस्ट्री की महारानी है। दोनों की बहुत ज्यादा फैन फॉलोइंग है। अनेक गानों पर जहां सपना चौधरी के ठुमकों का जादू छाया है तो वहीं प्रांजल दहिया ने भी '52 गज का दामन', 'जिप्‍सी' या 'गजबन पानी ने चाली' (Gazban Paani Ne Chali song) पर अपनी खूबसूरती और दिलकश अदाओं से खूब समां बांधा है।

लेकिन इस डांस वीडियो में तो प्रांजल दहिया ने बहुत ही गजब का डांस किया है। इस वीडियो में प्रांजल दहिया दिल्ली के श्याम लाल कॉलेज में  हरियाणवी मशहूर (haryanvi famous songs) गाने ‘घूंघट की फटकार’ पर गजब का डांस कर रही है। जिसे देखकर कॉलेट कैम्पस में स्टूडेंट्स बेकाबू हो गए । 

गुलाबी सूट में चमक रहा चांद सा चेहरा

बता दें कि इस वीडियो में डांस के दौरान प्रांजल दहिया ने गुलाबी कलर का सलवार सूट पहन रखा है, जिसमें उसका चांद सा चेहरा चमक रहा है और वो बहुत ही क्यूट लग रही है। कॉलेज कैम्पस में खुले बालों में प्रांजल दहिया की शानदार परफॉर्मेंस (Pranjal Dance performance) को देखकर स्टूडेंट्स के दिलों में खलबली मच गई है। इस वीडियो को देखने वाले सभी लोग प्रांजल दहिया के डांस मूव्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

घूंघट में शानदार परफॉर्मेंस बार-बार देख रहे लोग

<a href=https://youtube.com/embed/qLD0Kb0SAZk?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/qLD0Kb0SAZk/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

वैसे तो प्रांजल दहिया के सभी डांस वीडियो बहुत ही लाजवाब होते हैं। लेकिन इस वीडियो (Pranjal Dahiya Viral dance video) में तो प्रांजल दहिया ने तहलका ही मचा दिया है। प्राजंल दहिया वैसे मॉडलिंग भी करती है। इस वीडियो में प्रांजल दहिया (dance of pranjal dahiya) जब गुलाबी सूट में परफॉर्म कर रही था लोग उसके शानदार ठुमकों को देखकर बहुत ही आकर्षित हो रहे हैं। इस वीडियो की लोकप्रियता इतनी ज्यादा बढ गई है कि अब तक लोग इस वीडियो को लाखों बार देख चुके हैं।