Rachna Tiwari ने टाइट सूट में किया फर्राटेदार डांस, देखने पहुंचे लोग रह गए हैरान
इन दिनों भी एक डांस वीडियो ने यूट्यूब पर धुम्मा उठा रखा है। इस डांस वीडियो में रचना तिवारी हरियाणवी मशहूर गाने ‘पसली में दर्द हुआ री मेरी माँ’ पर दिलकश अंदाज के साथ बहुत ही गजब का डांस करती नजर आ रही है। लोगों को रचना तिवारी का कातिलाना हुस्न (Rachna killer beauty) और धमाकेदार डांस बहुत पसंद आ रहा है।
रचना के डांस ने यूट्यूब पर मचाई धूम
रचना का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है जिसमें वो स्टेज पर मटकती नजर आ रही हैं और लोग उन्हें देखकर खुद रोक नहीं पा रहे हैं। यूट्यूब पर रचना तिवारी (Rachna Tiwari) के इस डांस ने धूम (Rachna dance boom) मचा रखी है और लोगों को उनका उछल-उछल कर डांस करना बहुत पसंद आ रहा है। स्टेज पर रचना तिवारी (Rachna Tiwari) ने अपनी कातिल अदाओं और ठुमकों से फैंस के दिलों में आग लगा दी है और लोग इस डांस को बड़ी तसल्ली से देख रहे हैं।
पीले सूट में लग रही पटाका
रचना तिवारी इस डांस वीडियो (Dance Video) में पीले कलर के सूट में बहुत ही खूबसूरत लग रही है। स्टेज के सामने रचना का डांस देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। रचना इस वीडियो में ‘पसली में दर्द हुआ री मेरी माँ’ गाने (Haryanvi Song) पर जिस तरह शातिर इशारों के साथ डांस कर रही है उसे देखकर जवान तो क्या बूढ़े लोगों की पसलियों का दर्द भी ठीक हो जाएगा। रचना के स्टेज पर परफॉर्म के दौरान लोग जहां उस पर नोटों की बारिश कर रहे हैं, वहीं स्टेज के सामने डांस करते भी दिखाई दे रहे हैं।