Sapna Choudhary Dance: डांस करने कोई नहीं आया तो सपना ने मजबुरी में संभाला स्टेज, देख बूढ़े भी हुए जवान

सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है ऐसा कोई राज्य नहीं जहां सपना की कोई नहीं जानता. लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचना इतना आसान नहीं है. परंतु अपनी मेहनत के दम पर सपना चौधरी ने ये मुकाम हासिल किया. सपना के डांस (Sapna Dance) के लोग इस कद्र दीवाने हैं कि उनका कोई भी वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं। सपना के यूनिक डांस स्टेप (Dance Staps) लोगों के दिलों पर वार करते हैं। सपना की लचकती कमर साथ में नाचने को मजबूर कर देती है।
 

Sapna Dance Step: शादी हो या कोई भी फंक्शन सपना चौधरी का नाम जुबां पर आए और पांव थिरकने ना लगे ऐसा कैसे असंभव है। हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान,यूपी, पंजाब ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री तक में सपना धूम मचा चुकी हैं। हरियाणा में होने वाले गांव गांव में स्टेज प्रोग्राम (Stage Dance) में परफॉर्म करने वाली सपना आखिर इतनी फेमस कैसे हो गईं, ये किसी चमत्कार से कम नहीं था और क्योंकि इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी भी है। 

जब डांस करने नहीं पहुंचा कोई

आज भले ही सपना चौधरी अपने डांस (Sapna Dance) के लिए ही खासतौर से जानी जाती हों लेकिन वो कभी डांसर बनना ही नहीं चाहती थीं बल्कि वो तो सिंगर बनने चाहती थी और इसी सपने को लेकर वो हरियाणा के परफॉर्मर ग्रुप के साथ जुड़ी जो अलग-अलग जगहों पर परफॉर्म करता था।  हुआ यूं कि एक बार फंक्शन में मेन परफॉर्मर ही नहीं पहुंची तो सपना चौधरी को ये जिम्मेदारी अचानक से दे दी गई। 

हिचकिचाती सपना चौधरी ने तब ऐसा डांस किया कि देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गई। सपना चौधरी के इस वीडियो और डांस को इतना पसंद किया गया कि हर फंक्शन में उन्हें स्टेज पर परफॉर्म करने का मौका मिलने लगा। देखते ही देखते सपना का नाम लोगों की जुबां पर आ गया और वो फेमस होने लगी।

Sapna Choudhary ऐसे बनी स्टार

देसी क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी का नाम लेते ही उनका हरियाणवी गाना तेरी आंख्या का काजल जुबां पर आ जाता है। यही वो गाना था जिसकी बदौलत सपना हरियाणा से लेकर बॉलिवुड तक में फेमस हो ई थी और तो और जब वो बिग बॉस में पहुंचीं तो वहां भी इसी गाने को बजाया गया जिस पर हिना खान ने भी डांस किया था। परंतु इस गाने से पहले सपना (sapna choudahry song) का एक और गाना आया था जिसने उन्हें हरियाणा में सुपरस्टार बना दिया। इस गाने का नाम था बाहर टीकड़। 

<a href=https://youtube.com/embed/4wdzKgQg8oo?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/4wdzKgQg8oo/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

इस गाने को इतना पसंद किया गया कि देखते ही देखते हरियाणा में हर किसी जुबां पर एक ही नाम था वो था सपना का और उसके बाद उन्होंने कभी पलटकर नही देखा। आज इंडस्ट्री में सपना के नाम का सिक्का चलता है । सपना चौधरी देश ही नहीं विदेश में भी स्टेज शो में हिस्सा लेती है। कभी थोड़े से पैसों में डांस करने वाली सपना चौधरी आज 10 से 15 लाख रुपये चार्ज करती है। सपना चौधरी लग्जरी लाइफ जी रही है। सपना के पास आलीशान घर और महंगी महंगी गाड़ियां है।