Sapna Choudhary : सपना चौधरी की रोमांटिक लव स्टोरी, खुद बताया कैसे हुई शुरुआत 

Sapna Choudhary Dance Video - सपना चौधरी को आज के समय में किसी पहचान की जरूरत नहीं है। 15 साल की उम्र में स्टेज शो करने वाली सपना चौधरी आज देश-विदेश में फेमस है। सपना चौधरी ने अपने अलग तरह के डांस से अपनी अलग पहचान बनाई है। इससे पहले किसी भी डांसर ने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया होगा। 

 

The Chopal, Sapna Choudhary Dance Video - आज हरियाणा की डांस क्वीन सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आज लाखों फैंस के दिलों की धड़कन है हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, जो बेहद खूबसूरत और हसीन अदाओं वाली है।  उनके चाहने वाले देश में नहीं है, बल्कि दुनियाभर में मौजूद है। इनके स्टेज शो (sapna choudhary stage show)  देखने लाखों लोग आते हैं। आज इनका डांस बहुत फेमस है।

सपना चौधरी का डांस वीडियो  (Sapna Chaudhary Dance Video) और गाने तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते है। सपना चौधरी आज हरियाणा में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने शानदार डांस प्रदर्शन से पहचान बना चुकी है। इसलिए इनकी फैंस की सूची बहुत लंबी है। 

स्टार डांसर सपना चौधरी  (Sapna Chaudhary)  की प्रेम कहानी भी रोचक है। सपना को डांसर के तौर पर दुनिया भर में बहुत से लोग जानते हैं। लेकिन सपना चौधरी (Sapna Chaudhary Love story) की प्रेम कहानी बहुत कम लोगों को पता है। आज हम आपको सपना चौधरी की पहली मुलाकात वीर साहू से बताने जा रहे हैं।

वीर साहू और सपना ने छुपके से विवाह किया था। वीर साहू  (Veer Sahu) सपना को पहली बार मिलने पर उन्हें बुरा लगा, लेकिन बाद में उन्हें सपना से बात करना अच्छा लगने लगा। 

कैसे हुई पहली मुलाकात

इंटरव्यू के दौरान सपना ने बताया कि वीर से पहली बार मिलने पर उन्हें उनके खडूस लगे, क्योंकि उन्हें ज्यादा लोगों से बात करना और मजाक करना अच्छा नहीं लगता था। लेकिन इसके बाद वे एक अवार्ड शो (Award Show) में मिले और सपना ने वीर से बात की तो उन्हें पता चला कि वीर खडूस नहीं हैं, और उन्हें लगा कि वास्तव में ऐसा नहीं है जैसा दिखता है।

इंटरव्यू में सपना चौधरी  (Sapna Chaudhary Interview) ने बताया कि हम 2015 और 2016 के आसपास हिसार के लाडवा गोशाला में एक कार्यक्रम में पहली बार मिले थे। धीरे-धीरे दोनों ने एक दूसरे को समझना शुरू किया और सपना को समझा कि वह वीर से दूर नहीं जा सकती। इंटरव्यू में सपना ने कहा कि वीर ने लेखन, मॉडलिंग और एक्टिंग के अलावा कई महत्वपूर्ण फिल्में बनाई हैं। 

वहीं सपना के बारे में वीर साहू ने कहा, भले ही दुनिया की नजर में कुछ भी हो, मेरे लिए एक दोस्त हैं, पहली वीर को लगता था कि सपना परफॉर्मर हैं, डांसर नहीं, मुजरा भी करती हैं, लेकिन कभी भी अपने अंगों को नहीं दिखाया। सपना एक एक्टर है और मैं उसे पसंद करता हूँ। सपना चौधरी ने कहा कि वे डांसर हैं लेकिन अच्छा गाती भी हैं, इसलिए मेने वीर साहू से शादी कर ली। 

 सपना चौधरी की कमाई 

 एक रिपोर्ट के अनुसार सपना चौधरी ने 80 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है। शुरूआती दिनों में सपना चौधरी एक शो के लिए 3-4 हजार रुपये चार्ज करती थी। लेकिन आज सपने की लागत लाखों में पहुँच गई है। आज सपना एक स्टेज शो के लिए 20-30 लाख रुपये चार्ज करती है। सपना भी एक इवेंट में शामिल होने के लिए 5 से 10 लाख रुपये प्रति घंटे चार्ज करता है।