Sapna Choudhary ने इस गीत से शुरू किया डांस का सफर, सुपरहिट हुआ था वीडियो

Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी को हरियाणा डांस इंडस्ट्री की क्वीन बोला जाता है. इनका कोई भी वीडियो रिलीज होता है तो फंस उसको देखना काफी पसंद करते हैं. हरियाणवी इंडस्ट्री में आज भी इनके डांस का पूरा बोलबाला है. सपना चौधरी के नए हो या पुराने हर तरह के वीडियो उनके फैंस देखते रहते हैं.
 

Thechopal, Sapna Ka hit dance: सपना चौधरी के डांस वीडियो यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल होते दिख जाते हैं। फैंस इनके बेहतरीन डांस और मदमस्त अदाओं को देख मदहोश हो जाते हैं। फैंस इनके मदमस्त डांस को देख फैंस दीवाने हो जाते हैं। इनके अदाएं काफी दिलकश है। जब भी सपना चौधरी (Sapna Chaudhary Viral Dance) स्टेज पर आकर ठुमके लगाती हैं तो फैंस के दिलों की धड़कनें सातवें आसमान पर पहुंच जाती है। फैंस इनके गदर डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आए दिन इनका कोई न कोई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता दिख जाता है। 

मेरा ढ़ोल कुए में लटके है गाना :

अक्सर सोशल मीडिया पर सपना चौधरी (Sapna Choudhary Ke dance video) के डांस वीडियो वायरल होते दिख जाते हैं। फैंस इनके मदमस्त और बेहतरीन डांस की जमकर तारीफ करते हैं। वायरल हो रहे गाने में सपना चौधरी 'मेरा ढ़ोल कुए में लटके से' गाने पर काफी दिलकश डांस कर रही है। फैंस इनके एक झलक देखने के लिए क्रेजी हो जाते हैं। इनके चाहने वाले न सिर्फ हरियाणा में बल्कि पूरी दुनिया में मौजूद है। जब भी इनका कोई स्टेज शो (Viral Dance Video) होता है तो फैंस इन्हें देखने के लिए क्रेजी हो जाते हैं। इनके बेबाक हुस्न के दीवाने न सिर्फ बच्चे बल्कि बूढ़ें भी है।

डांस को देख क्रेजी हो जाते हैं फैंस :

<a href=https://youtube.com/embed/rUpI5GbQ7VM?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/rUpI5GbQ7VM/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

सोशल मीडिया पर अक्सर इनके डांस (Sapna Choudhary Ke gane) की दीवानगी देखने को मिल जाती है। इन दिनों वायरल हो रहे डांस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। सपना चौधरी का ये वायरल डांस वीडियो काफी तेजी से फैंस के बीच पसंद किया जा रहा है। फैंस इनके बेहतरीन हुस्न और मदमस्त अदाओं की जमकर तारीफ करते हैं। सोशल मीडिया पर इनके डांस वीडियो (Haryanvi Viral Dance Video) की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है। इनकी एक झलक देखकर ही फैंस मदहोश हो जाते हैं। हाल ही में वायरल हो रहे डांस वीडियो में भी ऐसा ही हो रहा है।