बिंदास छोरी गीत पर Sapna Choudhary के डांस का जलवा, देखने आई लाखों की भीड़

Sapna Choudhary Dance : हरियाणा में स्टेज शो कार्यक्रम करवाने का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस तरह के कार्यक्रमों में सपना चौधरी की सबसे ज्यादा उपस्थित होती है. क्योंकि उनके डांस को लोग देखना काफी पसंद करते हैं. पिछले से कुछ सालों से सपना चौधरी डांस के दम पर लाखों दिलों पर राज कर रही है. सोशल मीडिया पर उनके बहुत सारे वीडियो मौजूद है. जिन्हें लोग हमेशा पसंद करते हैं.
 

Haryanvi Dance: सपना चौधरी हमेशा ही अपने डांस से दर्शकों और वहां आई हुई पब्लिक का दिल जीत लेती है. हमेशा ही लोग उनके डांस स्टेप की तारीफ करते हैं और उनका डांस करता हुआ देख खुद भी झूमने को मजबूर हो जाते हैं. आमतौर पर आपने देखा होगा कि जहां भी सपना चौधरी (Sapna Choudhary Viral Dance) का स्टेज शो कार्यक्रम होता है वहां हजारों की संख्या में भीड़ प्रोग्राम देखने के लिए चली आती है. इसी तरह सपना चौधरी का सोशल मीडिया पर हर वीडियो तेजी से वायरल हो जाता है. जिसका कारण सपना चौधरी की बढ़ती लोकप्रियता है. 

पल भर में हजारों की भीड़

सपना चौधरी  (sapna choudhary viral dance video) के बेहतर एक्सप्रेशन और उनके अच्छे डांस स्टेप के चलते लोग हमेशा से ही उनके देसी डांस को देखना खूब पसंद करते हैं. सपना चौधरी ने अपने डांस से अपने फैंस को हमेशा ही आकर्षित किया है. इसी तरह फिलहाल सपना चौधरी का एक गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गाने के बोल 'बिंदास छोरी' पर सपना चौधरी धमाकेदार डांस करती हुई दिख रही है. सपना चौधरी के बेहतरीन डांस को लोग शांति से आराम से बैठकर टकटकी लगाए हुए देख रहे हैं. ऐसे कार्यक्रम जब भी होते हैं तो हजारों की भीड़ प्रोग्राम देखने के लिए पहुंच जाती है.

<a href=https://youtube.com/embed/uAuolYtiUiM?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/uAuolYtiUiM/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

देसी डांस का जलवा 

सपना चौधरी के देसी डांस का जलवा पिछले कुछ सालों से लेकर आज तक कायम है. उन्होंने इस सफर की शुरुआत कुछ साल पहले की थी उसके बाद सपना चौधरी ने कभी मुड़कर पीछे नहीं देखा. उनकी मेहनत के दम पर उन्हें हरियाणा ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी लोकप्रियता मिली. वायरल हो रहा डांस वीडियो थोड़ा पुराना है लेकिन अब तक के इस वीडियो को 1.6 करोड़ से ज्यादा बार लोग देख चुके हैं. जिससे यह पता चलता है कि सपना चौधरी के डांस का जलवा आज भी कायम है.