Sapna Haryanvi dance: सपना चौधरी को कभी एक शो के मिलते थे 3000 हजार, आज लाखों का चार्ज
Sapna Choudhary : सपना चौधरी को हरियाणा की डांसिंग क्वीन के नाम से जाना जाता है। इनको आज के समय में किसी पहचान की जरूरत नहीं है। ये जब भी स्टेज पर डांस (Sapna Choudhary stage show) करने के लिए आती है तो फैंस के दिलों की धड़कनें चौथे आसमान पर पहुंच जाती है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत काफी छोटी उम्र से ही कर दी थी। जब इन्होंने डांस करना शुरू किया था तो ये मात्र 3100 रुपये चार्ज करती थी। लेकिन आज एक ऐसा समय है जब ये चंद मिनटों का स्टेज शो करने के लिए लाखों रुपये चार्ज करती है।
मजबूरी में शुरू किया था डांस करना
आज के समय में सपना चौधरी (Sapna Choudhary Biography) को किसी भी तरीके के परीचय की जरूरत नहीं हैं। केवल हरियाणा ही नहीं बल्कि पुरे देश में उनके नाम का डंका बजता है। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर कोई इनका दीवाना है। आपको जानकार हैरानी होगी कि आज जिस पैशन की वजह से ये हमारे बीच इतनी फैमस (Famous Dancer Sapna Choudhary) है वो सब इन्होंने सिर्फ मजबूरी में किया था। वहीं जब ये शुरुआत में डांस किया करती थी तो इनको डांस करने के सिर्फ कुछ हजार रुपये ही मिलते थे।
ऐसे शुरू किया था करियर
सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरूआत काफी छोटी उम्र से ही कर दी थी। इनका बचपन काफी मुश्किलों में बीता था। इन्होंने काफी छोटी सी उम्र में ही अपने पिता (Sapna Choudhary Success Story) को ही खो दिया था। पिता के निधन के निधन हो जाने के बाद इनके ऊपर दुखों का पहाड़ टुट पड़ा। इनके ऊपर काफी छोटी उम्र में ही जिम्मेदारियां आ गई। जिम्मेदारियां के आ जाने के बाद उन्होंने डांस (Sapna Choudhary Old Dance) का रास्ता चुना। वहीं शुरुआत में ही उन्होंने डांस वीडियो में नहीं बल्कि स्टेज परफॉर्मेंस करने शुरू कर दिये। जब वे स्टेज शो करती थी तो उन्हें ऐसा करने का काफी कम पैसा मिलता था। प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक ये एक शो के लिए उस वक्त 3100 रुपए (Sapna Choudhary Starting fees) चार्ज करती थी।
अब 5 मिनट के 5 लाख रुपए करती हैं चार्ज
कुछ हजार रुपये के लिए डांस करने वाली सपना चौधरी आज एक स्टेज परफॉर्मेंस (Sapna Choudhary Stage Dance) करने के लिए लाखों चार्ज करती है। वहीं सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी भी धीरे-धीरे बढ़ने लग जाती है। ऐसे में उनको एक अलग मुकाम बिग बॉस में मिला। जिसमें उन्होंने बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था। इस स्टेज शो के बाद सपना चौधरी की जिंदगी ही बदल गई। वहीं अब उन्होंने अपनी फीस में भारी इजाफा कर दिया है। वहीं आज वो एक वीडियो एल्बम में नजर आने के लिए 5 लाख रुपए चार्ज (Sapna Choudhary Fees) करती हैं।
आज भी है डांस का जादू बरकरार
जानकारी से पता चला कि सपना चौधरी का सपना प्रोडक्शन हाउस (Sapna Choudhary Production House) खोलने का है। प्रोडक्शन हाउस खोलकर सपना चौधरी अपनी आने वाली पीढ़ी का भविष्य सिक्योर करना चाहती है और ऐसा करने से हरियाणवी सिनेमा (Haryanvi Song) में उनको एक अलग पहचान मिलने सकती है। सपना चौधरी को हरियाणवी इंडस्ट्री में आए कई साल हो चुके हैं लेकिन आज भी उनका वही जादू बरकरार है।