Sapna Choudhary के एक स्टेज शो की फीस जानकर हैरान रह जाएंगे आप, जानिए कितना है चार्ज

Sapna Choudhary Stage Dance: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. इस देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. जहां भी उनके स्टेज शो के प्रोग्राम होते हैं. लाखों की संख्या में पब्लिक उन्हें देखने के लिए आती है. सपना चौधरी अपने बेहतरीन डांस के दम पर बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकी है.
 

Thechopal: सपना चौधरी ने अपनी बेहतरीन डांस स्टेप से लाखों दिलों पर राज किया है. छोटे से घर से निकल कर उन्होंने अपने मेहनत और काबिलियत के दम पर दुनिया में अपना नाम कमाया है. उनके डांस का सफर हरियाणा से शुरू हुआ था. और वह देश के अन्य राज्यों तक पहुंच गया उसके बाद विदेश तक पहुंचने में भी ज्यादा समय नहीं लगा. सपना चौधरी शुरुआत में छोटे-मोटे स्टेज प्रोग्राम करती थी. जब उन्होंने इस सफर की शुरुआत की तब ज्यादातर लोग इस तरह के स्टेज प्रोग्राम को जानते भी नहीं थे. लेकिन सपना चौधरी ने इस डांस इंडस्ट्री को विदेश तक पहुंचाया. 

 देखने के लिए आती है भारी भीड़

सपना चौधरी हरियाणवी डांस इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है. जहां भी उनका स्टेज शो या कार्यक्रम होता है. लाखों की संख्या में भीड़ उनको देखने के लिए पहुंचती है. सपना चौधरी के पुराने वीडियो भी आज फैंस देखना पसंद करते हैं. सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग अब सिर्फ एक राज्य हरियाणा में नहीं बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों और विदेशों तक भी है. आज के दौर में सपना चौधरी की लोकप्रियता इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि उनकी गिनती बड़े सेलिब्रिटी में की जाती है. कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह बताया गया था कि सपना चौधरी की बायोपिक फिल्म मैडम सपना आ रही है. जिसको लेकर सपना चौधरी व्यस्त है. लेकिन क्या आपको पता है कि सपना चौधरी स्टेज शो परफॉर्म करने के लिए कितने पैसे का चार्ज करती है.

एक गाना हुआ वायरल

सपना चौधरी का एक गाना सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से लगातार वायरल हो रहा है. जिसमें सपना चौधरी दर्शकों का खूब मनोरंजन करती है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक 35 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. और इसके व्यूज आने का सिलसिला अभी थमा नहीं है वह लगातार बढ़ रहा है. इस गीत को रुचिका जांगिड ने गया है और सपना चौधरी इस गीत में परफॉर्म कर रही है. इनको स्टेज पर डांस करता हुआ देख पब्लिक भी इनके डांस स्टेप की जबरदस्त तारीफ कर रही है.

<a href=https://youtube.com/embed/fqDqQy9fiH8?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/fqDqQy9fiH8/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

लाखों में स्टेज प्रोग्राम की कीमत

कई ऐसी मीडिया रिपोर्ट में बताया जाता है की सपना चौधरी ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी तब वह एक स्टेज शो के लिए ₹3100 का चार्ज करती थी. परंतु आज के समय में सपना चौधरी के एक स्टेज शो प्रोग्राम के लिए 25 लाख रुपए का चार्ज किया जाता है. इसके अलावा सपना चौधरी किसी इवेंट में शिरकत करने के लिए 2 से 3 लाख चार्ज करती है. हालांकि इन सब चीजों को आधिकारिक रूप से तो नहीं कहा जा सकता. परंतु ऐसा कई मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है.