हरियाणा : गेहूं कटाई के चलते अप्रैल में इतने दिन बंद रहेगी बिजली सप्लाई, दमकल विभाग तैयार

हरियाणा में बिजली की सप्लाई सुचारू रहती है तो इसमें फसलों में आगजनी की घटना बढ़ जाती हैं व खेतों में आग लगने पर किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाती है.
 

The Chopal, Haryana: देश के कई हिस्सों में गेहूं फसल कटाई के सीजन की शुरूआत आगामी 1 अप्रैल से हो रही है। इस माह के पहले सप्ताह में गेहूं की कटाई भी शुरू होने की उम्मीद है. मार्च माह में इस बार गर्मी को देखते हुए गेहूं जल्दी पकने की उम्मीद है. इससे गेहूं के उत्पादन पर असर रहेगा.

बिजली निगम द्वारा सीजन शुरू होते ही दिन के समय ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई बाधित रखी जाएगी, वहीं खेतों की सप्लाई पूरी तरह से बंद रखी जाएगी.

क्योंकि बिजली की सप्लाई सुचारू रहती है तो इसमें आगजनी की घटना बढ़ जाती हैं और खेतों में आग लगने पर किसानों की फसल पूरी तरह से नष्ट हो जाती है, इसलिए आगजनी की घटनाओं को देखते हुए विभाग ने एक अप्रैल से फसल कटाई लगभग 20 अप्रैल के आसपास तक बिजली सप्लाई बंद करने का फैसला लियाा है.

वहीं दमकल विभाग की तरफ से भी तैयारियां की जा रही है. अब विभाग के पास 11 गाडिय़ां हैं, इनमें से 2 गाडिय़ां कंडम हैं, हालांकि क्षेत्र को देखते हुए चार से पांच गाडिय़ों की और जरूरत है. कलायत व गुहला क्षेत्र में एक-एक गाड़ी है, जबकि राजौंद, पूंडरी, ढांड क्षेत्र में कोई गाड़ी नहीं है.

एक लाख 63 हजार हेक्टेयर में गेहूं का क्षेत्र

इस बार गेहूं का क्षेत्र जिले में एक लाख 63 हजार हेक्टेयर में है, जबकि पिछले साल एक लाख 65 हजार हेक्टेयर में था. इस बार किसानों का सरसों की तरफ भी काफी रूझान रहा.

किसानों ने पिछले साल छह हजार एकड़ में सरसों की खेती की थी, लेकिन इस बार 12 हजार एकड़ में सरसों की फसल लगाई हुई है.

बिजली निगम के एसडीओ केशव कुमार ने बताया गेहूं सीजन को देखते हुए किसानों की डिमांड पर दिन के समय ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद की जाएगी.