किसानों एवं जजपा MLA का मामला थमने की बजाय तूल पकड़ रहा है अब किसानों ने जारी की बड़ी चेतावनी, देखें

हल्का टोहाना से जननायक जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र बबली व प्रदर्शनकारियों के बीच जो विवाद मंगलवार को शुरू हुआ था वो रुकने का नाम नहीं ले रहा है. और ज्यादा तूल पकड़ रहा है. यहा तक की किसानों ने प्रदेश में थानों के घेराव की चेतावनी दे डाली. बुधवार देर रात को पुलिस ने
 

हल्का टोहाना से जननायक जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र बबली व प्रदर्शनकारियों के बीच जो विवाद मंगलवार को शुरू हुआ था वो रुकने का नाम नहीं ले रहा है. और ज्यादा तूल पकड़ रहा है. यहा तक की किसानों ने प्रदेश में थानों के घेराव की चेतावनी दे डाली.

बुधवार देर रात को पुलिस ने देवेंद्र बबली के आवास पर धरना देने जा रहे 27 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इन प्रदर्शनकारियों को पुलिस सदर थाना जिला फतेहाबाद लेकर आ गई थी. जिसकी सूचना प्रदर्शनकारियों को लगते ही बुधवार रात 11 बजे सदर थाना फतेहाबाद का घेराव कर दिया था. करीब 2 घंटे तक प्रदर्शन चलता रहा.

परंतु पुलिस ने किसी तरह समझाकर मामले का शांत कर दिया. वीरवार सुबह भी यहीं स्थिति बनी हुई है. हालांकि यहां पर अब केवल कुछ ही किसान है. परंतु दोपहर बाद फिर से किसान इकट्ठा हो सकते है. इसलिए पुलिस ने यहां पर चाक चौबंदी बढ़ा दी है. सदर थाना के गेट का बंद कर दिया गया है. वहीं प्रदर्शनकारी बाहर वृक्षों के नीचे बैठे हुए है. सदर थाना के चारों तरफ पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है.

बुधवार को टोहाना से जजपा विधायक देवेंद्र बबली के निवास स्थान पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने घेराव कर दिया था. जबकि मीटिंग में तय हुआ था कि अगर 6 जून तक देवेंद्र बबली माफी नहीं मांगते और किसानों पर दर्ज मामले वापस नहीं हुए तो 7 जून से हरियाणा प्रदेश भर के थानों का घेराव किया जाएगा. लेकिन इस बात को कुछ प्रदर्शनकारियों ने नहीं माना और विधायक के आवास बढ़ईखेड़ा में घेराव करने के लिए चले गए थे.

वहीं देर रात भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने मैसेज जारी किया है कि जजपा विधायक की कोठी का घेराव करने की कोई योजना नहीं थी. अगर किसी ने किया है तो वो शरारती तत्व है. इसलिए इनसे कोई लेना देना नहीं है. इसी मैसेज के बाद अब पुलिस प्रशासन तय करेगा कि जिन 27 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है उन्हें छोड़ना है या नहीं.

यह क्लिक करें- हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे ताज़ा खबर WhatsApp ग्रुप में जुड़े!