हरियाणा में लाठीचार्ज के दौरान मौजूद किसान की मौत, आरोप- कल उसे भी पड़ी थी लाठियां

The Chopal , Karnal Lathi Charge Karnal Farmers Death : हरियाणा के जिले करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा पर शनिवार को किसानों को हाईवे से हटाने के लिए हुए लाठीचार्ज का मामला अब गंभीर होता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि कल बीते दिन लाठीचार्ज के दौरान प्रदर्शनकारी किसानों के बीच मौजूद
 
हरियाणा में लाठीचार्ज के दौरान मौजूद किसान की मौत, आरोप- कल उसे भी पड़ी थी लाठियां

The Chopal , Karnal

Lathi Charge Karnal Farmers Death : हरियाणा के जिले करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा पर शनिवार को किसानों को हाईवे से हटाने के लिए हुए लाठीचार्ज का मामला अब गंभीर होता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि कल बीते दिन लाठीचार्ज के दौरान प्रदर्शनकारी किसानों के बीच मौजूद एक किसान की बीती रात ही मौत हो गई. अंदेशे के साथ आरोप लगाया जा रहा है कि मृतक को बीते दिन लाठियां लगी थी, परंतु उसकी मौत किन कारणों से हुई? यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

हरियाणा में लाठीचार्ज के दौरान मौजूद किसान की मौत, आरोप- कल उसे भी पड़ी थी लाठियांमिली जानकारी के अनुसार जिले करनाल में घरौंडा के गांव रायपुर जाटान का रहने वाला किसान सुशील टोल प्लाजा पर चल रहे 9 महीने से आंदोलन में हिस्सा ले रहा था. कल भाजपा की मीटिंग के विरोध के दौरान लाठीचार्ज हुआ तब वो किसान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में किसानों के साथ था. वहीं अब किसानों का कहना है कि कल हुए लाठीचार्ज में उसे भी लाठियां पड़ी थी. सुशील शाम को प्रदर्शन खत्म होने के बाद अपने घर चला गया था और रात के समय उसकी मौत हो गई.

किसानों ने कही यह बात

हालांकि मौत किन कारणों से हुई? ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. शव का अंतिम संस्कार भी बिना पोस्टमार्टम के गांव में ही कर दिया गया है. किसानों का कहना है सुशील की मौत सदमे में हुई या फिर कोई और वजह है, ये अभी साफ नहीं हो पाया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने कुछ स्पष्ट नहीं किया है. Lathi Charge Karnal Farmers Death

करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जेजेपी नेता ने दिया इस्तीफा

रोहतक हत्याकांड में पति-पत्नी व सास के 40 घंटे बाद बेटी ने भी तोड़ा दम

हरियाणा में खांसी-जुखाम और वायरल बुखार ने पैसारे पैर, सभी मरीजों का हो रहा कोरोना टेस्ट