करनाल में किसानों पर जबरदस्त लाठीचार्ज, किसान नेता भड़के किया बड़ा ऐलान

The Chopal , Karnal Lathi Charge On Farmers Karnal : हरियाणा के करनाल में अभी-अभी एक बार फिर किसानों पर लाठीचार्ज हुआ. जानकारी बता दें की यह लाठीचार्ज करनाल के घरौंडा में हुआ, जहां सीएम मनोहर लाल का विरोध करने पहुंचे किसानों ने चंडीगढ़- दिल्ली हाईवे को जाम कर दिया. हाईवे जाम करने पर पुलिस
 

The Chopal , Karnal

Lathi Charge On Farmers Karnal : हरियाणा के करनाल में अभी-अभी एक बार फिर किसानों पर लाठीचार्ज हुआ. जानकारी बता दें की यह लाठीचार्ज करनाल के घरौंडा में हुआ, जहां सीएम मनोहर लाल का विरोध करने पहुंचे किसानों ने चंडीगढ़- दिल्ली हाईवे को जाम कर दिया. हाईवे जाम करने पर पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया. जिसमें कई किसान घायल हो गए.

बता दें की करनाल में बीजेपी की संगठनात्मक बैठक थी. परंतु करनाल पुलिस व प्रशासन ने शहर में एंट्री के सभी प्वाइंट बंद कर रखे हैं. इसलिए किसान शहर के अंदर नहीं घुस पाए. किसानों ने शहर में कूच करना चाहा, परंतु पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं ही जाने दिया गया. इसके बाद किसानों ने नेताओं को वहीं पर रोकने की तैयार करते हुए टोल की 2-2 क्रॉसिंग छोड़कर बाकी को बंद कर दिया.

गुरनाम सिंह चढूनी ने किया ऐलान

जिले करनाल में पुलिस द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज करने पर भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी भड़क गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर टोल प्लाज़ा और सभी रोड़ जाम करने का ऐलान कर दिया है. किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने ट्वीट कर लिखा कि करनाल में प्रशासन द्वारा भयंकर लाठीचार्ज किया गया है. सभी किसान साथियों से अनुरोध है कि बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी सड़कों पर उतर आएं अपने नजदीक लगते टोल प्लाजा व सभी रोड़ जाम कर दें. Lathi Charge On Farmers Karnal

देश में मिले कोरोना के 46,759 मरीज, अकेले केरल राज्य के आंकड़े बढ़ा रहे चिंता

प्रदेश के इन जिलों में आज बारिश का अनुमान, बाकि जगहों पर 20 तारीख तक संभावना