अब गांव-गांव से आकर किसान दिल्ली का चारों तरफ से घेराव करेंगे – राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि देश के किसान दिल्ली को घेरेंगे, कृषि कानून खत्म होने पर ही किसान घर वापसी करेंगे, बीच में न पंच बदलते हैं और न ही मंच बदलते हैं. उन्होंने कहा कि काम तो करना ही होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों को टाइम दिया जाएगा. टिकैत ने कहा कि दिल्ली तो घिरी हुई है. गांव-गांव से लोग पैदल आएंगे, और दिल्ली का घेराव करेंगे.