महिला किसानों ने टोल पर मनाया तीजोत्सव, कहा सरकार के हठ के कारण सड़क पर त्यौहार मनाने को मजबूर

The Chopal , Charkhi Dadri Women Farmers Celebrated Teejotsav : राजधानी दिल्ली की सीमाओं और हरियाणा में अलग-अलग जगह लंबे समय से किसान आंदोलन चल रहा है इसी बीच तीज का पावन त्योहार झूला झूलते हुए महिलाओं ने कितलाना टोल पर जोश उल्लास से मनाया परंतु मौजूदा हालात में वह खुद को अपना दर्द बयान
 

The Chopal , Charkhi Dadri

Women Farmers Celebrated Teejotsav : राजधानी दिल्ली की सीमाओं और हरियाणा में अलग-अलग जगह लंबे समय से किसान आंदोलन चल रहा है इसी बीच तीज का पावन त्योहार झूला झूलते हुए महिलाओं ने कितलाना टोल पर जोश उल्लास से मनाया परंतु मौजूदा हालात में वह खुद को अपना दर्द बयान करने से नहीं रोक पाई.

आंदोलन में मौजूद महिला वक्ताओं ने कितलाना टोल पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को संबोधित करते हुए कहा कि हर इंसान की इच्छा होती है कि वो घर पर त्योहार मनाएं. परंतु आज सरकार के हठ के कारण आज महिला, किसान और मजदूर सड़क पर त्योहार मनाने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में केंद्र और राज्य सरकार को इसके नतीजे भुगतने पड़ेंगे.

वहीं उन्होंने कहा कि गत वर्ष नवम्बर में जब 3 नए काले कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन शुरू हुआ उस वक्त सरकार को गलतफहमी थी कि किसान थोड़े में अलग थलग पड़ जाएंगे और चंद दिनों में वापिस घर लौट जाएंगे. परंतु आज आठ महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद महिलाओं के साथ मजदूर भी मजबूती से किसानों के साथ खड़े हैं व सरकार बेचैन है. अभी भी पीएम मोदी अपनी गलती सुधार लें और संसद का विशेष अधिवेशन बुलाकर 3 नए काले कानून रद्द करने की घोषणा करें.

हर हाल किसानों के कंधे से कंधा मिलाकर ये लड़ाई लड़ेंगी

धरने पर मौजूद महिला किसान वक्ताओं ने कहा कि कुछ भी हो जाए जब तक 3 कृषि कानून रद नहीं होते हम हर हाल किसानों के कंधे से कंधा मिलाकर ये लड़ाई लड़ेंगी. आज धरने की कमान पूरी तरह से महिलाओं के हाथ में रही. टोल पर महिलाओं ने एक दूसरे को झूला झुलाया. तीज के त्यौहार के अवसर पर गुलगुले और सुहाली वितरित की गई. जो की हरियाणा के पारम्परिक त्यौहार के व्यजन है. Women Farmers Celebrated Teejotsav

आज का राशिफल – इन राशि के जातकों को होगा आज कारोबार में फायदा, देखें