हरियाणा आरटीए और जीएम रोड़वेज के 34 पद होंगे खत्म, देखे पूरी ख़बर

हरियाणा सरकार ने एचसीएस HCS के कॉडर पदों को लेकर कुछ बदलाव किया है, बता दें कि प्रदेश में अभी तक रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी में एचसीएस HCS अधिकारी ही लगते आए हैं और GM जीएम रोडवेज के पद पर भी एचसीएस अधिकारी ही तैनात होते थे, लेकिन अब सरकार ने 22 पद आरटीए सचिव के
 

हरियाणा सरकार ने एचसीएस HCS के कॉडर पदों को लेकर कुछ बदलाव किया है, बता दें कि प्रदेश में अभी तक रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी में एचसीएस HCS अधिकारी ही लगते आए हैं और GM जीएम रोडवेज के पद पर भी एचसीएस अधिकारी ही तैनात होते थे, लेकिन अब सरकार ने 22 पद आरटीए सचिव के और 12 पद जीएम रोडवेज के समाप्त कर इन पर दूसरे विभागों से अधिकारियों की तैनाती का मूड बनाया है,

मिली जानकारी के अनुसार अब इन पदों पर एचपीएस HPS, वन विभाग FOREST DEPARTMENT, रोजगार और अन्य विभागों के अधिकारी नियुक्ति पा सकेंगे, हालांकि सरकार के इस फैसले का एचसीएस लाबी विरोध कर रही है कि ऐसा नहीं होना चाहिए. प्रदेश की एचसीएस लाबी तब से इस बात के विरोध में है जब रोडवेज महकमे में कुछ एचपीएस अधिकारियों की नियुक्ति सरकार ने की थी. उस समय प्रदेश में अफरा तफरी का माहौल बना था, लेकिन मामला शांत हो गया,

सरकार के इस परिपत्र से अब एक बार फिर एचसीएस HCS लाबी का विरोध में आना स्वाभाविक है. बता दें कि पिछले दिनों रोडवेज महकमें में कई पदों पर अचानक सरकार ने एचपीएस HPS अधिकारियों की नियुक्ति कर दी थी. ऐसा उस समय हुआ था जब रोडवेज की कमान आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत कपूर के हाथ में आई. अब सरकार का यह मानना है कि उनकी इस तैनाती से परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार में कमी आएगी,

एचसीएस HCS अधिकारियों की लाबी और व्हाटसएप ग्रुपों में सरकार के इन निर्णयों का विरोध भी हो रहा है. लेकिन अधिकारियों को यह तर्क दिया जा चुका है कि कुछ अन्य राज्यों में भी इस तरह की व्यवस्था है, जिसके बाद ही यह निर्णय लिया गया है. मालूम हो कि पिछले दिनों आईएएस के कॉडर पदों पर भी आईपीएस की नियुक्तियों को लेकर विवाद छिड़ा था लेकिन बाद में यह मामला शांत हो गया,