खुशखबरी : अब 3 एकड़ वाले किसानों को मिलेगा इस योजना का लाभ, सीएम ने की ये घोषणा

Haryana : सीएम ने कहा कि बजट में सभी वर्गों के कल्याण को महत्व दिया जाएगा. बजट में कृषि क्षेत्र का विकास और किसानों की आमदनी बढ़ाने जैसे विषयों पर विशेष जोर दिया जाएगा.
 

The Chopal, Chandigarh

Haryana News: प्रदेश सरकार के इस फैसले के तहत अब 3 एकड़ तक जमीन वाले किसान आयुष्मान योजना के दायरे में आएंगे. सरकार द्वारा इन किसानों के कार्ड बनाएं जाएंगे.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकार 1.80 लाख रुपए सालाना आय वाले परिवारों को आयुष्मान योजना का लाभ देगी. इसके तहत ही अब किसानों को भी इस योजना के तहत कवर किया जाएगा.

बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को वर्चुअल बैठक के जरिए किसानों से सीधा संवाद कर रहे थे. इस बैठक में सूबे के कृषि मंत्री जेपी दलाल, एचएयू, लुवास व बागवानी विश्वविद्यालय के कुलपति भी शामिल हुए.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों से कृषि क्षेत्र के विकास में बजट प्रावधान के लिए सुझाव मांगे. उन्होंने कहा कि किसानों के जरुरी सुझावों का अध्ययन कर बजट में प्रमुखता दी जाएगी.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बजट में सभी वर्गों के कल्याण को महत्व दिया जाएगा. बजट में कृषि क्षेत्र का विकास और किसानों की आमदनी बढ़ाने जैसे विषयों पर विशेष जोर दिया जाएगा. साथ ही किसान कल्याण फंड व सहयोग फंड जैसी व्यवस्था बनाने पर भी जोर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : करनाल से दिल्ली के बीच रैपिड ट्रेन जल्द भरेगी फर्राटा, 17 मैट्रो स्टेशन बनेगे, देखिये पूरी लिस्ट

आधुनिक खेती को देंगे बढ़ावा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि धान व गेहूं जैसी परम्परागत खेती की बजाय किसानों को आधुनिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. किसानों को फसल विविधीकरण पद्धति के तहत बागवानी, मछली पालन, दलहन जैसी खेती के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा.

डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने की दिशा में पशुओं की ऐसी नस्ल तैयार की जाएगी, जिससे दूध उत्पादन तो बढ़ेगा ही साथ ही किसानों की आमदनी में भी इजाफा होगा.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक एफपीओ बनाएं. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में कोल्हू से गुड़ व खांड बनाने जैसे छोटे-छोटे उद्योग भी लगाए जा सकते हैं. इससे किसान धान जैसी फसलों के बजाय गन्ना उत्पादन की ओर आएंगे.

यह भी पढ़ें : पुलिस ने पहली बार काटा ऊंट का चालान, वजह जानकार हैरान रह जाएंगे आप