Ambala News : महिला लेफ्टिनेंट ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, पति पर लगे आरोप
The Chopal , Ambala
Ambala News : हरियाणा प्रदेश के जिले अंबाला कैंट में एक महिला लेफ्टिनेंट ने फंदा लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतका का पति भारतीय वायुसेना के स्कवाड्रन लीडर है. पति की मारपीट से इस कद्र परेशान हो गई कि उसने जान देना मुनासिब समझा. बता दें की सोमवार को उन्हें ससुराल में ही फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मामले में मृतका के पिता व भाई ने उसके पति पर दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गहनता से जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, रेजिमेंट चैकी इंचार्ज कुशल पाल ने बताया कि मृतका की पहचान लेफ्टिनेंट साक्षी के रूप में हुई है. उसके पति का नाम स्क्वाड्रन लीडर नवनीत है. राजधानी दिल्ली निवासी साक्षी के पिता ने बताया कि साक्षी अकसर उन्हें नवनीत द्वारा मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किए जाने की बात बताती थी. पिछले साल दिसंबर 2020 में भी पति नवनीत ने पत्नी साक्षी के साथ मारपीट की थी. परंतु उस वक्त मामला सुलझा दिया गया था. Ambala News
वहीं बीती रात भी साक्षी का फोन आया और उसने बताया कि उसके पति ने फिर उसके साथ मारपीट की. इसके बाद परिजनों के पास फोन आया तो पता चला कि साक्षी की मौत हो गई है. वह फंदे पर झूलती मिली.यह बात पता लगते ही साक्षी के पिता एवं भाई मौके पर पहुंचे. उन्होंने नवनीत पर साक्षी की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले में पुलिस जांच अभी जारी है.