गाड़ी के आगे नीलगाय आने से बिगड़ा संतुलन, दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

THE CHOPAL, HARYANA नीलगाय आने से बुधवार को एक भीषण हादसा हुआ. जिसमें एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक तोशाम जूई रोड़ पर दुलहेड़ी गांव के पास हुए इस हादसे में एक ही परिवार 3 लोगों की मौत हो गई एवं तीन घायल हो गए. बताया जा
 

THE CHOPAL, HARYANA 

नीलगाय आने से बुधवार को एक भीषण हादसा हुआ. जिसमें एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक तोशाम जूई रोड़ पर दुलहेड़ी गांव के पास हुए इस हादसे में एक ही परिवार 3 लोगों की मौत हो गई एवं तीन घायल हो गए. बताया जा रहा है कि जिला चरखी दादरी जिला के बाढड़ा क्षेत्र के गांव काकडोली हुक्कमी गांव निवासी एक परिवार के 6 लोग हिसार के पास सातरोड़ गाँव अपने रिश्तेदारों के पास जा रहे थे.

इस दर्दनाक हादसे में काकडोली निवासी 25 वर्षिय धर्मबीर व उसके 2 भतीजे 40 वर्षिय जसवंत व 35 वर्षिय अरूण की मौक़े पर मौत हो गई. वहीं उनके साथ कार में सवार एक बच्चा, एक महिला व एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए. घायलों की हालत फ़िलहाल ठिक है. Accident news

मिली जानकारी के मुताबिक एक कार में एक महिला, पांच वर्षीय बच्चा व 4 युवक अपने गांव काकड़ौली हुकमी से हिसार जा रहे थे. जब वे गांव दुल्हेड़ी के पास पहुंचे तो आगे नील गाय आने से अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया व कार एक पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी परखचे उड़ गए. हादसे के बाद ग्रामीणों ने सभी को गाड़ी से निकाल व एंबुलेंस की सहायता से तोशाम के SDH में भिजवाया. Accident news

दर्दनाक हादसे में 3 लोग घायल, 

घायलों का उपचार कर रहे डॉ संदीप कुमार ने बताया कि ये सड़क हादसा नील गाय आने से हुआ जिसमें 3 की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. डॉ संदीप ने बताया कि 3 घायल ठीक हैं और उनका उपचार चल रहा है. हादसे के बाद सभी 6 लोगों को जिला भिवानी नागरिक अस्पताल लाया जा रहा था. जिसमें तीन लोगों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी.