Borewell Four Death Haryana : हरियाणा में दिल दहलाने वाली घटना, बोरवेल में दम घुटने से 4 की मौत
The Chopal , Haryana
Borewell Four Death Haryana : हरियाणा के जिले नूंह में दिल दहला देने वाला बड़ा हादसा हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. जिले नूंह के नीमका गांव में बोरवेल में गैस व कीचड़ की कारण गांव के ही 4 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस चारों शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए अल आफिया नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा पहुंची है. मृतकों की पहचान 2 चचेरे भाई जाकिर व याहया के अलावा जमशीद और साहिब के तौर पर हुई है. हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया.
एक ही गांव के 2 चचेरे भाइयों समेत 4 लोगों की मौत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव में ट्यूबवेल के बोरवेल की कटाई करने उतरे एक व्यक्ति की दम घुटने से मौत के बाद उसे बचाने की कोशिश में नीचे उतरकर मदद करने वाले 3 लोग भी मौत के गले में समा गए. एक ही गांव के 2 चचेरे भाइयों समेत 4 लोगों की मौत से नीमका गांव गमगीन हो गया. हनीफ के ट्यूबवेल का बोरवेल गांव के जंगल में कई सालों से है. बरसात की वजह से बोरवेल ख़राब हो गया था.
फसल की बुआई के लिए ट्यूबवेल चालू करने के लिए साहिब (उम्र 20) अपने ही गांव के मिस्त्री जमशीद पुत्र उस्मान को साथ लेकर बोरवेल में पहुंचा. घटना दोपहर लगभग 12 बजे की बताई जा रही है. जमशीद जैसे ही बोरवेल के गड्ढे में नीचे उतरा तो उसका दम घुटने लगा. उसने साहिब से मदद मांगी, साहिब उसे बचाने के लिए नीचे उतरा तो फिर वापस नहीं आया.
बिना कुछ सोचे समझे बोरवेल में पड़े जमशीद व साहिब
नजदीक खेतों में काम कर रही एक महिला ने शोर मचाया तो खेतों में बोरवेल से पास मकान बनाकर रह रहे जाकिर पुत्र इसराइल उम्र 21 साल, याहया पुत्र इलियास उम्र 22 वर्ष, दोनों चचेरे भाई महिला की आवाज सुनकर बचाने के लिए बोरवेल की तरफ गए. ये दोनों बिना कुछ सोचे समझे बोरवेल में पड़े जमशीद व साहिब को ऊपर लाने के लिए नीचे उतर गए. बोरवेल में बन रहे गैस के कारण दम घुटने से चारों शख्स जान गंवा बैठे. इस मामले की सूचना पुलिस को दी. बाहर निकल चारों को अस्पतालों में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. Borewell Four Death Haryana