सिरसा में कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने किया डोग्मा जंक्शन का शुभारंभ, मिलेगी यह सुविधाएं देखें

The Chopal , Sirsa Dogma Junction In Sirsa : डिजिटल इंडिया ने भारत के सपनों को आगे बढ़ाया है और आम आदमी को लाभ पहुंचाया है. यह बात हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने तब कही जब वह सिरसा में डोग्मा जंक्शन का शुभारंभ करने पहुंचे थे. उन्होंने कहां की डिजिटल इंडिया यानि सबको
 

The Chopal , Sirsa

Dogma Junction In Sirsa : डिजिटल इंडिया ने भारत के सपनों को आगे बढ़ाया है और आम आदमी को लाभ पहुंचाया है. यह बात हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने तब कही जब वह सिरसा में डोग्मा जंक्शन का शुभारंभ करने पहुंचे थे. उन्होंने कहां की डिजिटल इंडिया यानि सबको अवसर, सबको सुविधा, सबकी भागीदारी और सरकारी तंत्र तक सबकी पहुंच है.

कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने किया शुभारंभ

आज सिरसा में न्यू एम सी मार्केट में डोग्मा सॉफ्ट लिमिटेड जयपुर द्वारा डिजिटल इंडिया में अपनी भागीदारी बढ़ाते हुए रोजगार केंद्र (Dogma Junction)का भव्य शुभारंभ हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री रणजीत सिंह चौटाला द्वारा किया गया. डोगमा जंक्शन केंद्र संचालक श्री विनोद गोदारा और प्रकाश सिंह के अनुसार यह वोकल फॉर लोकल आधारित रोजगार केंद्र है जिसमें युवा आमजन को सरकारी व् गैर सरकारी सुविधाएं मुहैया करवाएगा साथ ही अपने स्तर पर आजीविका का एक महत्वपूर्ण साधन होगा.

11 साल से पुरे भारत में सवा लाख से अधिक फ्रैंचाइज़ी

डोग्मा सॉफ्ट लिमिटेड इस क्षेत्र में पिछले 11 साल से पुरे भारतवर्ष में अपने सवा लाख से अधिक फ्रैंचाइज़ी के माध्यम से काम कर रही है , जिसमें युवा स्वरोजगार की तरफ प्रेरित हुए है. और किसी बड़े शहर और कम संसाधन में भी स्थानीय स्तर पर अपना व्यवसाय गरिमापूर्ण चला रहे है. डोग्मा सॉफ्ट लिमिटेड का लक्ष्य पुरे भारत में ऐसे 10 हजार केंद्र तहसील स्तर पर खोलने का है. कार्यक्रम को श्री रणजीत सिंह चौटाला और डोग्मा सॉफ्ट के सीईओ पवन गोदारा द्वारा भी संबोधित किया गया. रणजीत चौटाला ने इस केंद्र का अवलोकन किया और आम जन को मिलने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी हासिल की.

डोग्मा जंक्शन संचालक ने दी जानकारी

संचालक विनोद गोदारा व प्रकाश सिंह ने बताया की Dogma Junction एक ऐसा रोजगार केंद्र है जो आत्मनिर्भर भारत की कल्पना को साकार करेगा. यहां एक ही छत के नीचे बैंकिंग, नॉन-बैंकिंग और डिजिटल सर्विस प्रदान की जाएगी. वो भी सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर सुविधाएं मिल सकेगी. किसी भी प्रकार का अतिरिक्त या छिपा हुआ शुल्क नही होगा. dogma Junction in sirsa

आज के ताज़ा मंडी भाव 14 दिसंबर 2021