Faridabad News : खोरी गांव मामला, फ्लैग मार्च के दौरान हिरासत में लिए AAP के सांसद सुशील गुप्ता

The Chopal , Faridabad Faridabad News : हरियाणा के जिला फरीदाबाद के खोरी गांव के मामले को लेकर निकाले गए फ्लैग पैदल मार्च में शामिल आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद सुशील गुप्ता समेत कई आप नेताओं को हिरासत में लिया गया है. वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार कर
 

The Chopal , Faridabad

Faridabad News : हरियाणा के जिला फरीदाबाद के खोरी गांव के मामले को लेकर निकाले गए फ्लैग पैदल मार्च में शामिल आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद सुशील गुप्ता समेत कई आप नेताओं को हिरासत में लिया गया है. वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं. फरीदाबाद बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और पुलिस ने ग्रामीणों को आगे जाने से रोक दिया है.

आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता

बता दें कि जिले फरीदाबाद के गांव खोरी में 10 हजार परिवारों को उनके घर टूटने का डर सता रहा है. सुप्रीम कोर्ट (SC) के आदेश के बाद यहां पर बने अवैध निर्माणों को तोड़ा जाना है, जिसे लेकर अब राजनीतिक गलियारों में हलचल भी शुरू हो गई. गांव खोरी के ग्रामीणों ने आज पीएम कार्यालय तक पैदल मार्च का आह्वान किया था, जिसमें आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता भी मौजूद रहे. Faridabad News

जानकारी बता दें की सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिले फरीदाबाद में सूरजकुंड इलाके के खोरी एवं लक्कड़पुर वन क्षेत्र में बने अवैध निर्माणों को तोड़ने के लिए प्रशासन व पुलिस (police) लगभग अपनी तैयारी पूरी कर चुका है. कार्रवाई को अंतिम दौर तक पहुंचाने के लिए पहले प्रशासन द्वारा ड्रोन द्वारा क्षेत्र का सर्वे किया गया है और इस क्षेत्र में धारा 144 भी लागू कर दी गई है.

अब कभी भी जिला फरीदाबाद प्रशासन तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दे सकता है, जिसको लेकर यहां रह रहे हजारों लोगों को अपने घर उजड़ने से पहले चिंता सताने लगी है. लोगों की मांग है कि उन्हें कहीं और जगह देकर बसाया जाए. वहीं प्रशासन बिलकुल साफतौर पर कह चूका है कि हर हाल में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करवाया जाएगा.

फरीदाबाद: 10 हजार अवैध घरों को तोड़ेगा प्रशासन, पूरा इलाका छावनी में तब्दील,

महिला लेफ्टिनेंट ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, पिता व भाई ने पति पर लगाया आरोप