Haryana : प्रदेश में 26 वर्षीय महिला ने दिया 4 बच्चियों को जन्म, ख़बर की चर्चा हर तरफ

The Chopal , Nuh Nuh News : हरियाणा के जिले नुँह के नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में रविवार को गांव लखनाका निवासी साबिर की पत्नी नजमा ने चार बच्च्यिों को जन्म दिया. नजमा (उम्र 26 साल) मां एवं बच्चियां पूरी तरह सुरक्षित हैं. इस बात की चर्चाएं जिले में जोरों पर बनी रही. बता दें की
 

The Chopal , Nuh 

Nuh News : हरियाणा के जिले नुँह के नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में रविवार को गांव लखनाका निवासी साबिर की पत्नी नजमा ने चार बच्च्यिों को जन्म दिया. नजमा (उम्र 26 साल) मां एवं बच्चियां पूरी तरह सुरक्षित हैं. इस बात की चर्चाएं जिले में जोरों पर बनी रही.

बता दें की मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट डॉ. महा सिंह ने कहा कि नजमा ने रविवार सुबह 9:19 बजे 4 बच्च्यिों को जन्म दिया. बच्चे करीब 28-29 सप्ताह के हैं. इनका वजन 1 किलो 300 ग्राम, 900 ग्राम और 2 बच्च्यिों का वजन 850-850 ग्राम है. nuh news

वहीं डॉक्टर ने बताया की स्वस्थ बच्चे का वजन 1 किलो 400 ग्राम होना आवश्यक है. अभी चारों बच्चियों को नर्सरी में रखा गया है. इनके स्वास्थ्य की पूरी निगरानी की जा रही है. उन्होंने बताया कि सामान्य वजन होने में थोड़ा समय लगता है.

बच्चों की मां वार्ड नंबर 4 के जच्चा-बच्चा केंद्र में है, और बच्चियों की मां पूरी तरह स्वस्थ है. इससे 2 साल पूर्व नजमा ने एक बेटी को जन्म दिया था. 4 बच्च्यिों के जन्म से मां नजमा और पिता साबिर बेहद खुश है.

Delhi Aiims News : AIIMS के इमरजेंसी वार्ड के पास लगी आग, सड़क पर चला मरीजों का इलाज (Video)