हरियाणा में 22 जिले और पहली बार बने 27 भाजपा जिलाध्यक्ष, जानिए क्या है पार्टी का प्लान

हरियाणा में भाजपा द्वारा 22 जिलों के 27 जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी गई है. हरियाणा के इतिहास में पहली बार 22 जिलों के 27 जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं. पांच जिला अध्यक्ष ज्यादा बनाने को लेकर पार्टी का क्या प्लान है. इसके बारे में हम आपको बताएंगे,
 

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश के कुल 22 जिलों में 27 जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी है. आपको बता दें कि हरियाणा में कुल 22 जिले हैं. लेकिन भाजपा द्वारा 27 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. प्रदेश में इस तरह की नियुक्ति पहली बार हो रही है. आज सोमवार 17 मार्च को अधिसूचना जारी कर बीजेपी ने इन 27 नाम की लिस्ट जारी की है. पिछले कुछ दिनों से घोषणा को लेकर अलग-अलग तरह कयास लगाई जा रहे थे. फिलहाल इस अधिसूचना के मुताबिक सिरसा से यतींद्र सिंह एडवोकेट को भाजपा ने जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है. पंचकूला से अजय मित्तल, कुरुक्षेत्र से सरदार तेजेंद्र गोल्डी, अंबाला से मनदीप राणा, यमुनानगर से राजेश सपरा, कैथल से ज्योति सैनी, करनाल से प्रवीन लाठर, सोनीपत से अशोक भारद्वाज, गोहाना से बृजेंद्र मलिक, जींद से तेजेंद्र ढुल और रोहतक से रणवीर ढाका इत्यादि कई नाम की घोषणा की गई है.

जिलों से ज्यादा जिला अध्यक्ष 

हरियाणा प्रदेश में 22 जिले हैं जिसमें से भारतीय जनता पार्टी द्वारा 27 जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं. जिलों से ज्यादा जिला अध्यक्ष घोषणा होने पर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व का मानना है कि इससे संगठन को मजबूती प्रदान होगी. साथ ही बड़े जिलों में पार्टी की नींव मजबूत होगी. भाजपा द्वारा जो पांच नए जिले बने हैं उसमें हांसी, डबवाली, बल्लभगढ़, पटौदी और गोहाना शामिल है. पिछले कुछ दिनों से मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन इलाकों को जिला बनाने को लेकर भी चर्चाएं चल रही है. इसमें से सिरसा और हिसार दो बड़े जिले हैं जहां से सिरसा के डबवाली से और हिसार के हांसी से अलग जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं.

5 नए जिलों से जिलाध्यक्ष 

जिन पांच जिलों में नए जिला अध्यक्ष बनाई गई हैं. उसमें गोहाना से बृजेंद्र मलिक, डबवाली से रेणु शर्मा, हांसी से अशोक सैनी, पटौदी से अजीत यादव सुपुत्र धूमीराम, बल्लभगढ़ से सोहन पाल सिंह को भाजपा द्वारा आज जिला अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया है. भाजपा द्वारा गुर्जर, सैनी, जाट समाज के कई नेताओं को जिला अध्यक्ष बनाया है वहीं सिख समुदाय से कुरुक्षेत्र में जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है.

27 जिला अध्यक्षों के नाम