Haryana Sarkar : रिटायर्ड अफसर अब करेंगे 20 लाख तक की कार मे सफर ..

The Chopal , Haryana Haryana Sarkar : खट्टर सरकार एक बार फिर रिटायर्ड अफसरों (Retired Officers) पर मेहरबान हुई है. हरियाणा में अब रिटायर्ड अफसर 20 लाख तक कि लग्जरी कार में घूम सकेंगे. हरियाणा सरकार ने प्रदेश की संस्थाओं में रिटायरमेंट होने के बाद नियुक्त होने वाले अधिकारियों को 20 लाख तक की कार
 

The Chopal , Haryana

Haryana Sarkar : खट्टर सरकार एक बार फिर रिटायर्ड अफसरों (Retired Officers) पर मेहरबान हुई है. हरियाणा में अब रिटायर्ड अफसर 20 लाख तक कि लग्जरी कार में घूम सकेंगे. हरियाणा सरकार ने प्रदेश की संस्थाओं में रिटायरमेंट होने के बाद नियुक्त होने वाले अधिकारियों को 20 लाख तक की कार खरीदने की अनुमति दी है. सरकारी संस्थाओं, बोर्ड और निगमों में रिटायरमेंट के बाद नियुक्त होने वाले अधिकारी अपने अंतिम बेसिक वेतन के 10 गुना कीमत तक की कार खरीद सकेंगे. इसकी अधिकतम सीमा 20 लाख रुपये होगी. 20 लाख रुपये में टैक्स शामिल नहीं है.

यहीं नहीं अगर जो अधिकारी कार नहीं खरीदना चाहता है उन्हें 18 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से हर महीने 5000 किलोमीटर तक के पैसे दिए जाएंगे. इससे पहले रिअपॉइंट होने वाले रिटायर्ड अफसरों के लिए कार खरीदने की कोई नीति नहीं थी. हाल ही में सेवा का अधिकार आयोग में रिटायरमेंट के बाद आईएएस अधिकारी टीसी गुप्ता की नियुक्ति हुई है. Haryana Sarkar

कई अफसर पा चुके हैं पुनर्नियुक्ति

इससे पहले आईएएस अधिकारी नवराज संधू को पुलिस कंप्लेंट अथॉरिटी का चेयरमैन बनाया गया था. रिटायर्ड आईएएस धनपत सिंह को राज्य चुनाव आयोग का कमिश्नर नियुक्त किया जा चुका है. पूर्व मुख्य सचिव डीएस ढेसी भी सीएमओ में सेवाएं दे रहे हैं. इसके अलावा भी कई अफसर पुनर्नियुक्ति पा चुके हैं. Haryana Sarkar

हरियाणा में इस तारीख को पहुंचेगा मानसून, दिल्ली समेत राजस्थान के इलाके भी शामिल, देखें