Hisar News : फेसबुक पर महिला ने दोस्त बनाकर कर सरपंच की बनाई अश्लील वीडियो , फिर करना शुरू…..
The Chopal , Hisar
Hisar News : सोशल मीडिया पर दोस्त बनाकर अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के चंगुल में हांसी के एक गांव का सरपंच फंस गया. सरपंच से पहले फेसबुक पर एक महिला ने दोस्ती की और फिर आत्तिजनक वीडिया बनाकर ब्लैकमेल करते हुए हजारों रुपये की डिमांड कर डाली. सरपंच ने पैसे देने से मना कर दिया तो आपत्तिजनक वीडियो उसके दोस्तों को भेजकर वायरल कर दी.
हांसी के एक गांव के सरपंच के पास फेसबुक पर महिला के मैसेज आए थे. जिसके बाद महिला ने दोस्त बनने के लिए कहा और दोनों के बीच दोस्ती हो गई. क्योंकि , ये महिला सोशल मीडिया के पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले एक गिरोह की सदस्य थी. महिला ने सरपंच की आपत्तिजनक वीडियो बना ली और इसके बाद गैंग के पुरुष सदस्यों ब्लैकमेल करते हुए हजारों रुपये की डिमांड रखी गई , लेकिन सरपंच ने पैसे देने से इंकार कर दिया. Hisar News
बाद मे गैंग के सदस्यों ने सरपंच के नाम की फेसबुक पर एक फेक आईडी बनाकर सरपंच के गांव के दोस्तों को टैग कर वीडियो को वायरल कर दिया . सरपंच ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी. कुछ गाँव वालों पर भी वीडियो वायरल करने का आरोप लगा है. इस मामले में गांव की पंचायत ने पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात कारवाही की मांग की.
पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले में साइबर सेल द्वारा जांच जारी है. भाटला चौकी इंचार्ज रामनिवास ने बताया कि मामले में आला पुलिस अधिकारियों को शिकायत दी गई है और अभी जिला पुलिस की साइबर सेल मामले में जांच कर रही है.