Hissar Crime News : हिसार में महिला ने 13 लोगों पर लगाए गैंगरेप के आरोप, कहा आपत्तिजनक वीडियो बनाई

The Chopal , Hissar Hissar Crime News : हरियाणा के हिसार जिले में महिला से सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामला शहर निवासी एक महिला का है, जिसमें उसने 13 लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. दुष्कर्म मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज कर ली है, परंतु आरोपियों की गिरफ्तारी
 

The Chopal , Hissar 

Hissar Crime News : हरियाणा के हिसार जिले में महिला से सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामला शहर निवासी एक महिला का है, जिसमें उसने 13 लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. दुष्कर्म मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज कर ली है, परंतु आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कोई कोई सूचना नहीं मिली है.

सांकेतिक तस्वीर

मिली जानकारी के मुताबिक, मामले में जिला हिसार शहर निवासी महिला ने 13 लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. मामले में पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी है. शिकायत में पीड़िता ने बताया कि आरोपी बदमाश किस्म के हैं. कुछ समय पहले उनमें से एक ने उसके साथ छेड़खानी की फिर उसनें यह बात अपने पति को बताई तो पति ने आरोपियों ऐसा करने पर मना किया तो आरोपियों ने पति के साथ मारपीट की. Hissar Crime News

फिर इसके 1 दिन बाद आरोपियों ने उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर उसके घर में घुसकर उससे दुष्कर्म किया व उसकी मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो बनाई. आरोपी उसे अगवा कर राज्य से बाहर ले गए. वहां भी उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया गया. आरोपियों ने उसके साथ झूठी शादी भी रचाई. पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है.

गर्म हवाओं से तप रही हरियाणा की धरती आमजन बेहाल, इस तारीख तक बारिश संभव