Panchyat Chunav : खंड नाथूसरी चौपटा की ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समिति के वार्डों का आरक्षण ड्रा इस तारीख को, देखें जानकारी

The Chopal , Panchyat Panchyat Chunav : हरियाणा में ग्राम पंचायत और पंचायत समिति की तैयारियां जोरों पर है कई जिलों में आरक्षण ड्रा निकालें जा चुके है और बाकि जिलों में भी निर्धारित समय पर निकालें जा रहें है. एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम-1994 के प्रावधानों एवं उपायुक्त
 

The Chopal , Panchyat 

Panchyat Chunav : हरियाणा में ग्राम पंचायत और पंचायत समिति की तैयारियां जोरों पर है कई जिलों में आरक्षण ड्रा निकालें जा चुके है और बाकि जिलों में भी निर्धारित समय पर निकालें जा रहें है. एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम-1994 के प्रावधानों एवं उपायुक्त के आदेशानुसार जिला सिरसा के खंड नाथूसरी चौपटा के पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों के वार्डों को 8 जुलाई को सुबह 11 बजे खंड कार्यालय नाथूसरी चौपटा में आरक्षित किया जाएगा.

51 ग्राम पंचायतों के 570 वार्डों का आरक्षण ड्रा,

सिरसा जिले खंड नाथूसरी चौपटा की 51 ग्राम पंचायतों के कुल 570 वार्डों में से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वार्ड 126, पिछड़ी जाति के आरक्षित वार्ड 51 व 393 अनारक्षित वार्डों में से 50 प्रतिशत वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि पंचायत समिति के कुल 30 वार्डों में से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 7 वार्डों को छोड़कर शेष 23 वार्डों में से पिछड़ा वर्ग(क) के लिए 2 वार्डों का आरक्षण लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा. panchyat chunnav

वहीं जानकारी बता दें की इसके अतिरिक्त कुल 23 वार्डों में से 50 प्रतिशत वार्ड महिलाओं के लिए सम-विषम (इवन-ओड) के आधार पर आरक्षित किए जाएंगे. आरक्षण ड्रा कोरोना के नियमों की पालना के साथ किया जाएगा.

Today History : पढ़िए नॉलेज बढ़ाने के लिए आज के दिन का पूरे विश्व व भारत का इतिहास