Panipat News : पड़ोसन ने रंजिशन 4 महीने के मासूम को पिलाया तेजाब, जानिए पूरा मामला

The Chopal, Panipat Panipat News : हरियाणा प्रदेश का जिला पानीपत हमेशा क्राइम खबरों में आगे रहता है वहीं फिलहाल पानीपत में विकास नगर में दर्दनाक मामला सामने आया है. एक दूसरे के पड़ोस में ही रहने वाली 2 लड़कियों के बीच झगड़ा हो गया. इसी रंजिश में एक लड़की की मां ने दूसरी लड़की
 

The Chopal, Panipat

Panipat News : हरियाणा प्रदेश का जिला पानीपत हमेशा क्राइम खबरों में आगे रहता है वहीं फिलहाल पानीपत में विकास नगर में दर्दनाक मामला सामने आया है. एक दूसरे के पड़ोस में ही रहने वाली 2 लड़कियों के बीच झगड़ा हो गया. इसी रंजिश में एक लड़की की मां ने दूसरी लड़की के 4 साल के भाई को तेजाब पिला दिया. रोहतक पीजीआई में वेंटिलेटर नहीं मिलने पर जब परिजन मासूम को पानीपत लेकर वापिस आ रहे थे तब उसकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक बता दें की जिले पानीपत के विकास नगर में कांता देवी रहती हैं. उसके पति पल्लेदारी का काम करते हैं. कांता देवी ने सिविल अस्पताल में रोते हुए बताया कि 3 दिन पहले उसकी बेटी और पड़ोस की बेटी में झगड़ा हो गया था. पड़ोसन ने उसकी बेटी तो तमाचा भी जड़ दिया था. बच्चों के बीच तब ये झगड़ा खत्म हो गया था. तब उन्हें लगा कि सब ठीक हो गया है. लेकिन उन्हें क्या पता था कि पड़ोसन ने मन ही मन इतनी बड़ी रंजिश रखी हुई है. उसके बेटे को ही तेजाब देकर मार दिया. Thechopal

बेसुध पड़ा मिला था बच्चा,

वहीं मृतक बच्चे की मां कांता देवी बताती हैं कि वीरवार को बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. कुछ देर बाद बाहर निकलीं तो देखा कि बच्चा जमीन पर बेसुध पड़ा है. उसके पास ही तेजाब की बोतल भी पड़ी थी.
यह देख उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में बच्चे को सिविल अस्पताल लाए. यहां उसकी सांसें थम गईं. उन्होंने आरोप लगाया है कि पड़ोसन ने ही रंजिश में उनके बेटे को तेजाब पिलाकर मारा है. पुलिस को शिकायत दी गई है.

मामले में इलाके में चर्चा फैली,

इस वारदात के बाद पूरे पानीपत के विकास नगर इलाके में सनसनी फैल गई. विकास नगर के हर घर में केवल इसी घटनाक्रम की चर्चा रही. हर किसी के मन में बच्चे और उसके परिवार के लिए संवेदना थी. तो वहीं आरोपित महिला के खिलाफ गुस्सा भी था. सबकी जुबान पर एक ही सवाल था, कोई इतना क्रूर कैसे हो सकता है. खासकर एक महिला. ऐसा भी क्या गुस्सा.

बेसुध हालत में मासूम को सामान्य अस्पताल लाया गया. यहां से मामला पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस भी देख सन्न रह गई. पुलिसकर्मी फौरन घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों की शिकायत दर्ज की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Sirsa Crime : सिरसा के गांव में डेयरी से दूध लाते समय अपने फूफा को मारी गोली, हालत गंभीर