Paper Leak In Haryana : हरियाणा में नकल पर कसी जाएगी नकेल, आज पेश होगा ये बिल

The Chopal , Haryana Paper Leak In Haryana : भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक करने वालों पर सख्ती के लिए सरकार सोमवार को सदन में ‘हरियाणा पब्लिक एग्जामिनेशन’ बिल पेश करेगी. पिछले दिनों हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) की ओर से कानून बनाने को लेकर भेजे प्रस्ताव के बाद यह बिल लाया गया है.बिल में
 

The Chopal , Haryana 

Paper Leak In Haryana : भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक करने वालों पर सख्ती के लिए सरकार सोमवार को सदन में ‘हरियाणा पब्लिक एग्जामिनेशन’ बिल पेश करेगी. पिछले दिनों हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) की ओर से कानून बनाने को लेकर भेजे प्रस्ताव के बाद यह बिल लाया गया है.बिल में सजा के तौर पर प्रॉपर्टी अटैच, कर्मचारियों की बर्खास्तगी आदि के प्रावधान रखे गए हैं.सदन में सजा के प्रावधानों पर चर्चा की जाएगी.

वहीं, कांग्रेस ने किसान आंदोलन व पेपर लीक मामले में काम रोको प्रस्ताव व ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए हैं.ऐसे में सत्र के दौरान हंगामे के आसार रहेंगे.कांग्रेसी विधायक प्रश्नकाल में कई मुद्दों पर सरकार को घरने की तैयारी में हैं. विधायक निर्मल रानी कंप्यूटर शिक्षा पर सरकार से जवाब मांगेंगी तो अमरजीत ढांडा वृद्धावस्था पेंशन के नियमों की जटिलताओं पर सवाल करेंगे.रेणू बाला शिक्षा नीति-2003 के तहत प्राइवेट कॉलेजों को दी जाने वाली मान्यताओं पर स्थिति स्पष्ट करने को सरकार से पूछेंगी.

हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन को कानूनी दर्जा नहीं

हाईकोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने बताया कि कमीशन का संचालन 51 वर्षो पूर्व जनवरी 1970 में जारी गजट नोटिफिकेशन से ही हो रहा है.इसमें समय-समय पर बदलाव किया गया है.दिसंबर 1997 में अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड का नाम बदलकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग किया था.

दिसंबर, 2004 में चौटाला सरकार ने विधानसभा के जरिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग अधिनियम बनवा वैधानिक मान्यता दी थी, लेकिन हुड्डा सरकार ने विधानसभा सत्र में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (निरसन) विधेयक, 2005 पारित करवाकर आयोग को मिला कानूनी दर्जा समाप्त करवा दिया. Paper Leak In Haryana

हरियाणा के गृह मंत्री ने महबूबा मुफ्ती को लेकर दिया ये बड़ा ब्यान, देखिये