हरियाणा प्रदेश में बिजली खपत का टुटा रिकॉर्ड, पहली बार 26 करोड़ यूनिट सप्लाई, देखें

The Chopal , Haryana Record Unit Electricty Supply : हरियाणा प्रदेश में जबरदस्त कहर बरपा रही गर्मी के बीच हरियाणा में बिजली खपत चरम पर पहुंच गई है. बिजली निगमों ने 26 करोड़ 38 लाख यूनिट की सप्लाई कर नया रिकार्ड बना दिया. यह पीक डिमांड पिछले साल की अधिकतम पीक डिमांड की तुलना में
 

The Chopal , Haryana 

Record Unit Electricty Supply : हरियाणा प्रदेश में जबरदस्त कहर बरपा रही गर्मी के बीच हरियाणा में बिजली खपत चरम पर पहुंच गई है. बिजली निगमों ने 26 करोड़ 38 लाख यूनिट की सप्लाई कर नया रिकार्ड बना दिया. यह पीक डिमांड पिछले साल की अधिकतम पीक डिमांड की तुलना में 11.25 फीसद ज्यादा रही. पिछले साल दिन विशेष पर अधिकतम 23 करोड़ 58 लाख यूनिट बिजली सप्लाई की गई थी. मंगलवार को कुल 25.54 करोड़ यूनिट बिजली की आपूर्ति की गई थी.

power line

सबसे ज्यादा लोड रहता है रात्रि 11 से 12 बजे तक,

हालांकि प्रदेश में बिजली की आपूर्ति मांग के हिसाब से पूरी है, परंतु रात 11 से लेकर 12 बजे तक सबसे ज्यादा बिजली की खपत होती है जिसके चलते सप्लाई बाधित होती है. सुबह आठ से दस बजे तक लोड सबसे कम होता है. ज्यादातर फैक्ट्रियों, कारखानों व सरकारी दफ्तरों में काम नौ से दस बजे के बीच में शुरू होता है. लिहाजा इसके चलते बिजली की खपत इन 2 घंटों में सबसे कम होती है.

भीषण गर्मी में बिजली की खपत लगातार बढ़ रही है. घरेलू से लेकर कृषि व औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की डिमांड में बढ़ोतरी हो रही है. जुलाई माह में आमतौर पर बारिश शुरू होने से बिजली की खपत में कमी आती है. मगर इस इस वर्ष पिछले साल की तुलना में 40 प्रतिशत खपत ज्यादा बढ़ी है. Record Unit Electricty Supply

फिलहाल प्रदेश में धान रोपाई का कार्य चालू है लेकिन मानसून में देरी के चलते बारिश ना होने की वजह से किसानों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. साथ ही तेज गर्मी में बार बार बिजली कट लगने से खेतों में जितना पानी धान में किसान भरते है कट लगते ही वह सुख जाता है, जब तक पूरे हरियाणा में बारिश नहीं होगी यहीं हाल रह सकता है.

हरियाणा कांग्रेस में चल रही आपसी कलह ख़त्म करने के लिए हुड्डा ने दिया फार्मूला, देखें

सिरसा जिले के गांव में पशुओं में फैली रहस्यमयी बीमारी, 20 दुधारु पशु मरे व 400 बीमार