Sirsa News: रूपावास गांव में 1 दिन में ही पिता और पुत्र की मौत, परिवार पर टुटा दुखों का पहाड़
Sirsa News: हरियाणा में सिरसा जिले के गांव रूपावास में एक दिन में बेटे और आप की मौत परिवार के लिए दुखों का पहाड़ लेकर आया. गांव निवासी सुरेश कुमार उम्र 37 वर्ष की बीमारी के चलते मौत हो गई. उसके कुछ घंटे बाद ही उनके पिता पर प्रभुदयाल उम्र 58 वर्ष ने सदमे में दम तोड़ दिया. गांव में एक ही दिन में पिता और पुत्र की मौत होने के कारण हर तरफ शोक छा गया.
ग्रामीणों के बताए मुताबिक, सुरेश पिछले कई दिनों से बीमार था. सुबह उसकी तबीयत खराब होने के चलते मौत हो गई. मौत की खबर ग्राम वासियों को पता चली तो गमगीन माहौल में उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए. बेटे का अंतिम संस्कार गांव के शमशान घाट में करने के बाद परिवार और गांव के लोग घर लौटे इस समय थोड़ी ही देर बाद सुरेश के पिता प्रभु दयाल की तबीयत ख़राब हो गई. परिवार के लोग उन्हें अस्पताल ले जाने लगे तभी उन्होंने दम तोड़ दिया. गांव के लोगों ने बताया कि यह मौत पुत्र की मौत का सदमा और दिल का दौरा पड़ने से हुई. शाम के समय प्रभु दयाल का अंतिम संस्कार हुआ.
आसपास के इलाकों में माहौल गमगीन
एक ही दिन में एक घर से पिता और पुत्र की अर्थीयां उठने के चलते पूरे गांव और आसपास के इलाकों में माहौल गमगीन हो गया. रूपावास के ग्रामीण निहाल सिंह कालवा ने बताया कि, सुरेश पिछले कुछ समय से बीमार था. परिवार ने उसके खराब स्वास्थ्य को देखते हुए कई जगहों पर इलाज करवाया और देखभाल की लेकिन वह बच नहीं सका. उसके निधन के बाद पिता का भी स्वास्थ्य खराब हो गया.
एक ही दिन में पिता और पुत्र का निधन हो जाएगा ऐसा किसी ने सोचा नहीं था. गांव में घटित हुई इस दुखद घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. ग्रामीणों ने बताया कि सुरेश के परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है. पीछे उनकी पत्नी दो बेटे और दो बेटियां हैं. ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह की घटना गांव में पहली बार हुई है. गांव के मंदिर और चौपाल में पहुंची भीड़ में से हर किसी की आंखें नम थी.