Sirsa News: गोकुल सेतिया ने ज्वाइन की कांग्रेस, 2019 में गोपाल कांडा को दी थी कड़ी टक्कर

2019 के विधानसभा चुनाव में सिरसा से आजाद उम्मीदवार लड़कर बीजेपी को कड़ी टक्कर देने वाले गोकुल सेतिया कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.
 

Sirsa: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का एक दूसरी पार्टियों में जाना आना जारी है. ऐसी ही एक खबर आज सिरसा की राजनीति से सामने आ रही है. सिरसा में पूर्व विधायक लक्ष्मण दास अरोड़ा के नाती गोकुल सेतिया ने आज कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है. उनके कांग्रेस में जाने की चर्चाएं पिछले एक सप्ताह से लगातार चल रही थी. इन चर्चाओं पर आज गोकुल सेतिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद पूर्णविराम लग गया है. पिछले कुछ दिनों में ऐसी मीडिया रिपोर्ट सामने आई थी उनमें बताया गया था कि वो कई दिनों से दिल्ली के चक्कर लगा रहे थे.

सिरसा में कांग्रेस उम्मीदवार कौन होगा

गोकुल सेतिया के कांग्रेस में जाने के बाद सिरसा में कांग्रेस उम्मीदवार कौन होगा ये बात भी साफ होती नजर आ रही है. कांग्रेस सिरसा से गोकुल सेतिया को विधानसभा उम्मीदवार बना सकती है. गोकुल सेतिया सिरसा की राजनीति में पिछले कुछ सालों से लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में गोकुल सेतिया आजाद उम्मीदवार लड़कर गोपाल कांडा को कड़ी टक्कर दे चुके हैं. उसे दौरान वह मात्र 602 वोटो से हारे थे.

परिवार पुराना कांग्रेसी

जानकारी के लिए बता दें कि, गोकुल सेतिया के नाना लक्ष्मण दास अरोड़ा कांग्रेस में थे और वह पांच बार विधायक रह चुके हैं. गोकुल सेतिया की मां ने 2014 में भाजपा की टिकट पर सिरसा से चुनाव लड़ा था परंतु उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अब गोकुल सेतिया के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद उनका मुकाबला गोपाल कांडा के साथ तय माना जा रहा है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने सिरसा विधानसभा क्षेत्र से 13350 वोटो लीड हासिल की थी. गोपाल कांडा को बीजेपी सिरसा से उम्मीदवार बना सकती है. जिससे सिरसा में चुनावी मुकाबला रोचक देखने को मिल सकता है.