Sirsa News : सिरसा में शख्स ने सालों बाद कटवाई दाढ़ी, पूर्व सीएम ओपी चौटाला जेल गए तब ली थी प्रतिज्ञा,

The Chopal, Sirsa Sirsa News : हरियाणा में जिले सिरसा के गांव भरोखा में ओम प्रकाश नाई ने इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला को दस साल की सजा होने पर ऐलान किया था कि जब तक पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला जेल से रिहा नहीं होंगे तब तक वह अपनी दाढ़ी नहीं कटवाएंगे. गुरुवार को इंडियन नेशनल
 
Sirsa News : सिरसा में शख्स ने सालों बाद कटवाई दाढ़ी, पूर्व सीएम ओपी चौटाला जेल गए तब ली थी प्रतिज्ञा,

The Chopal, Sirsa

Sirsa News  : हरियाणा में जिले सिरसा के गांव भरोखा में ओम प्रकाश नाई ने इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला को दस साल की सजा होने पर ऐलान किया था कि जब तक पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला जेल से रिहा नहीं होंगे तब तक वह अपनी दाढ़ी नहीं कटवाएंगे. गुरुवार को इंडियन नेशनल लोकदल महिला विंग की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला व जिला अध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला गांव भरोखा पहुंचे. इनकी उपस्थिति में ओमप्रकाश नाई ने अपनी दाढ़ी कटवाई. मौके पर सुनैना चौटाला ने उन्हें बतौर ईनाम 5100 रुपये देकर सम्मानित किया.

Sirsa News : सिरसा में शख्स ने सालों बाद कटवाई दाढ़ी, पूर्व सीएम ओपी चौटाला जेल गए तब ली थी प्रतिज्ञा,महिला विंग अध्यक्ष सुनैना चौटाला ने कहा कि इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को अपने कार्यकर्ता जान से प्यारे हैं. वे कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ मानते हैं. वहीं करीवाला ने कहा कि चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के कार्यकर्ता झुकने और टूटने वाले नहीं हैं. वे पार्टी के प्रति समर्पित हैं. सभी कार्यकर्ता अब दोगुना ताकत से जुट जाएं एवं इनैलो पार्टी को मजबूती प्रदान करें.Sirsa News 

जानकारी बता दें की जेबीटी (JBT) भर्ती केस में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला की सजा पूरी होने से इनेलो कार्यकर्ता उत्साहित हैं. सजा पूरी होने की सूचना पर कार्यकर्ताओं ने जिले के काफ़ी गावों में लड्डू बांटकर खुशी जताई. इनेलो कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला की रिहाई से इनेलो पार्टी को और मजबूती मिलेगी.

Haryana Board 12th Result : हरियाणा बोर्ड ने शुरू की रिजल्ट की तैयारी, ऐसे तैयार होगा परिणाम

Renault Duster : कंपनी ने पेश किया नया मॉडल, देखें न्यू लुक, डिजाइन व फीचर्स