Sirsa News : सिरसा में शख्स ने सालों बाद कटवाई दाढ़ी, पूर्व सीएम ओपी चौटाला जेल गए तब ली थी प्रतिज्ञा,

The Chopal, Sirsa
Sirsa News : हरियाणा में जिले सिरसा के गांव भरोखा में ओम प्रकाश नाई ने इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला को दस साल की सजा होने पर ऐलान किया था कि जब तक पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला जेल से रिहा नहीं होंगे तब तक वह अपनी दाढ़ी नहीं कटवाएंगे. गुरुवार को इंडियन नेशनल लोकदल महिला विंग की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला व जिला अध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला गांव भरोखा पहुंचे. इनकी उपस्थिति में ओमप्रकाश नाई ने अपनी दाढ़ी कटवाई. मौके पर सुनैना चौटाला ने उन्हें बतौर ईनाम 5100 रुपये देकर सम्मानित किया.
जानकारी बता दें की जेबीटी (JBT) भर्ती केस में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला की सजा पूरी होने से इनेलो कार्यकर्ता उत्साहित हैं. सजा पूरी होने की सूचना पर कार्यकर्ताओं ने जिले के काफ़ी गावों में लड्डू बांटकर खुशी जताई. इनेलो कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला की रिहाई से इनेलो पार्टी को और मजबूती मिलेगी.