Sirsa Weather: सिरसा जिले में 4 डिग्री गिरा रात का तापमान, 14 अक्टूबर तक खुश्क रहेगा मौसम

 

The chopal, Sirsa News: हरियाणा के सिरसा जिले में बीते दिनों तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के बाद मौसम ने करवट ली है. हवा में ठंडक घुल गई है. रात्रि तापमान में 3 डिग्री गिरावट के साथ 18 डिग्री दर्ज किया गया. जिससे ठंड का एहसास होने लगा है. हालांकि बारिश से जहां तापमान में गिरावट आई है. वहीं किसानों की चिंता भी बढ़ गई है. खेतों में तैयार खड़ी फसलों की कटाई पहले ही शुरू हो चुकी थी. लेकिन बारिश के चलते नरमा चुगाई और कटाई कार्य प्रभावित हो गया है.

नरमा बाजरा और पीआर धान की फसलें बारिश से गीली हो गई जिससे उनकी कटाई और मंडियो में आवक में देरी हो रही है. मंडियो में पहले से पहुंचा माल मे भी नमी आने से नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. जिसकी वजह से फसल की गुणवत्ता पर असर पड़ेगा.

14 अक्टूबर तक खुश्क रहेगा मौसम

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष से डॉक्टर मदन खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आगे जाने के बाद आज से 14 अक्टूबर के दौरान मौसम आमतौर पर खुश्क रहने और तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 8 अक्टूबर के दौरान ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश भी देखने को मिली. दिन के तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा रही है.